Rajasthan News: उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि पचपदरा रिफाइनरी से प्रभावित 198 नमक की खानों को रिफाइनरी द्वारा आवाप्त से शेष रही लवणीय भूमि पर विस्थापित किया जाएगा। इसके लिए 841 बीघा भूमि चिह्नित कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि इन खानों की पुर्नस्थापना के लिए राज्य सरकार द्वारा 7.85 करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति का भुगतान भी किया जाएगा, जिसका मंत्रिमंडल के स्तर से अनुमोदन हो गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मानसून के बाद इन खानों में खुदाई शुरू होने के बाद नियमानुसार क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान किया जाएगा।
उद्योग मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि खानों में कार्य शुरू होने के बाद 40 प्रतिशत खुदाई होने पर क्षतिपूर्ति राशि की पहली किश्त का भुगतान किया जाएगा। खुदाई पूरी होने के बाद शेष रही राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खानों की पुनर्स्थापना से, प्रभावित लोगों को पुनः अपना कार्य शुरू कर रोजगार का अवसर मिल सकेगा।
कर्नल राठौड़ ने कहा कि पचपदरा में रिफाइनरी की स्थापना से क्षेत्र के लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अनेक अवसर मिलेंगे। इससे पहले विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उद्योग मंत्री ने कहा कि पचपदरा रिफाइनरी क्षेत्र में रिफाइनरी की स्थापना से पूर्व स्थानीय खारवाल समाज द्वारा लवण क्षेत्र में स्थित नमक की खानों से नमक का उत्पादन किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में रिफाइनरी की स्थापना हेतु पचपदरा लवण क्षेत्र से अवाप्त की गई भूमि में 198 नमक की खाने भी शामिल थी। रिफाइनरी से प्रभावित 198 नमक की खानों को शेष लवणीय भूमि पर विस्थापित करने हेतु भूमि का चयन कर खानों को यथास्थिति में पुर्नस्थापित करने हेतु 7.85 करोड रु. क्षतिपूर्ति के रूप में दिये जाने का निर्णय/अनुमोदन मंत्रिमंडल के स्तर से किया जा चुका है। उन्होंने 03 मार्च 2023 की मंत्रिमण्डरल की आज्ञा 16/2023 की प्रति सदन के पटल पर रखी। उन्होंने बताया कि इसकी अनुपालना में विभागीय कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
उन्होंने जानकारी दी कि राजस्थान रिफाइनरी परियोजना, पचपदरा के लिए HPCL Rajasthan Refinery Ltd (HRRL) को राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गयी भूमि में से 198 लवण खानों की ली गयी भूमि को शेष उपलब्ध लवण भूमि में से 841 बीघा भूमि आवंटन किये जाने हेतु चिह्नित कर ली गयी है। इन खानों को पुर्नस्थापित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा 7.85 करोड़ रूपये का Disturbance Charges का भुगतान किया जायेगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- New Income Tax Bill: बजट सत्र में मोदी सरकार लाएगी न्यू इनकम टैक्स बिल! जानें क्या हो सकते हैं बदलाव
- India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषणा, हर्षित राणा को मिली जगह, देखें स्क्वाड और शेड्यूल
- Punjab Kisan Protest : आज SKM की फिर होगी बैठक, डल्लेवाल की सेहत नाजुक
- अलाव बना काल: दम घुटने से चली गई दंपति की जान, मातम में तब्दील हुई शादी की खुशियां
- ‘Drugs Network’ का भंडाफोड़: 2 लाख का गांजा जब्त कर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, नशेड़ियों को करते थे सप्लाई