Rajasthan News: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के उदयपुर जिले की सलूम्बर से विधायक अमृत लाल मीणा का निधन की खबर आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार उनके निधन की वजह हार्ट अटैक है।.मीणा सलूंबर से तीसरी बार विधायक विधायक रहे हैं. उनकी उम्र 65 साल थी .
खबर के मुताबिक़ देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें उदयपुर के एमबी अस्पातल में भर्ती करवाया गया था. अमृतलाल मीणा साल 2013 में पहली बार विधायक चुने गए थे. लेकिन उनके राजनीतिक करियर का आगाज साल 2004 में ही हो गया था जब वो पहली बार पंचायत समिति सराड़ा के सदस्य चुने गए थे.
विधायक अमृतलाल मीणा की मौत पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुःख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, अत्यन्त दुःखद! सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्री अमृत लाल जी मीणा का ह्रदयघात से निधन के समाचार से स्तब्ध हूं. यह भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें.
ये खबरें भी पढ़ें
- OTT पर बढ़ती अश्लीलता को लेकर Arun Govil ने पूछा सवाल, कहा- परिवार के साथ बैठकर देखना दुश्वार …
- Lakhimpur kheri Case: पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे की बढ़ी मुश्किलें, आशीष मिश्रा पर गवाहों को धमकाने का आरोप, SC ने मांगा जवाब
- Ola की AI कंपनी ‘कृत्रिम’ को 134 करोड़ का निवेश, लेकिन अब तक नहीं हुई एक रुपये की कमाई…
- Motihari Accident: मोतिहारी में भीषण हादसा, एक शिक्षक की मौत, 3 शिक्षिका गंभीर रूप से घायल
- पंजाब : पेंशन धारकों के लिए अच्छी खबर, जाने क्या है मामला