Rajasthan News: राज्य में बजरी के सस्ते व सुगम विकल्प के रुप में एम सेंड के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए एम सेंड की नई इकाइयां लगाने के लिए निवेशकों को प्रोत्साहित किया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम, उद्योग व एमएसएमई वीनू गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी एम-सेंड नीति में सरकारी निर्माण कर्यों में बजरी के विकल्प के रुप में कम से कम 25 प्रतिशत एम सेंड का उपयोग अनिवार्य है।
एम सेंड नीति जारी होने के बाद प्रदेश में 36 एम सेंड इकाइयों द्वारा करीब सवा करोड़ टन एम सेंड का वार्षिक उत्पादन होने लगा है। प्रदेश में निजी और रियल एस्टेट सेक्टर सहित निर्माण सेक्टर में भी एम सेंड के उपयोग को बढ़ावा देने के समन्वित प्रयास करने होंगे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव शनिवार को निदेशक माइंस संदेश नायक व विभागीय अधिकारियोें के साथ खान एवं पेट्रोलियम विभाग की गतिविधियों की समीक्षा कर रही थीे। उन्होंने कहा कि राज्य में विपुल खनिज संपदा को देखते हुए खनिज एक्सप्लोरेशन और खनन ब्लॉकों के नीलामी कार्य को और अधिक गति देनी होगी। उन्होंने खनन क्षेत्र में राजस्व की उत्तरोत्तर बढ़ोतरी पर प्रसन्नता व्यक्त की और राज्य सरकार द्वारा राजस्व संग्रहण के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए छीजत रोकने और रेवेन्यू बढ़ाने की रणनीति बनाने के निर्देश दिए।
निदेशक माइंस संदेश नायक ने बताया कि राज्य में उपलब्ध 82 खनिजों में से 57 खनिजों का दोहन किया जा रहा है। खान व पेट्रोलियम सेक्टर द्वारा हाल ही समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में रेकार्ड 12 हजार करोड़ से अधिक का राजस्व अर्जित किया गया है वहीं सर्वाधिक 8 मेजर मिनरल ब्लॉक और 573 हैक्टेयर क्षेत्रफल के 367 माइनर मिनरल ब्लॉकों की सफल नीलामी की गई है।
निदेशक माइंस ने कहा कि विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में मेजर और माइनर मिनरल ब्लॉक तैयार कर नीलामी का एक्शन प्लान बनाते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पॉवर गॉशिप: सौरभ शर्मा तो मोहरा है…अन्य विभागों के सौरभ शर्मा पर भी नजर…एमपी कांग्रेस के बुजुर्ग नेताओं की सीक्रेट मीटिंग…छापे पर नेताओं की चुप्पी, विरोधी गैंग एक्टिव…
- CG Morning News : दिल्ली में संगठन चुनाव को लेकर आज भाजपा की बैठक, मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ दौरे का आज तीसरा दिन, छत्तीसगढ़ में जल्द होंगे निकाय और पंचायत चुनाव, पढ़ें और भी खबरें…
- Mahakumbh 2025 : जगमगाएगा आकाश, जब एक साथ रौशन होंगे 2000 ड्रोन, पौराणिक कथाओं का करेंगे प्रदर्शन
- दिल्ली पहुंचा BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन का मुद्दा, पटना में हुए लाठीचार्ज के विरोध में छात्र संगठनों ने किया जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने SFI सदस्यों को हिरासत में लिया
- Guna Borewell Accident: 10 साल के सुमित को बचाने की जंग जारी, JCB और 2 पोकलेन मशीन से किया गड्ढा, टनल बनाने का काम कर रही रेस्क्यू टीम