Rajasthan News: जयपुर: सांगानेर में एक दलित महिला से पुलिस कांस्टेबल द्वारा दुष्कर्म का मामला राजस्थान विधानसभा में जोरशोर से उठा। मंगलवार (11 मार्च) को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार को घेरते हुए कहा, “जब रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं, तो प्रदेश में कानून-व्यवस्था कैसे कायम रहेगी?” उन्होंने आरोप लगाया कि राजधानी जयपुर में, जो मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र भी है, अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है।

यह मुद्दा तब उठा जब कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर स्थगन प्रस्ताव के तहत बोल रहे थे। इसी दौरान, टीकाराम जूली खड़े हुए और इस मामले पर सरकार से जवाब मांगा, लेकिन इससे पहले कि वे अपनी बात पूरी कर पाते, उनका माइक बंद कर दिया गया। इस पर कांग्रेस विधायकों ने कड़ी आपत्ति जताई और सरकार पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को दबाने का आरोप लगाया।
गहलोत का सरकार पर हमला
इस घटना को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सरकार की आलोचना करते हुए इसे कानून व्यवस्था की बदतर स्थिति करार दिया। हालांकि, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने सफाई देते हुए कहा कि सरकार ने तत्काल कार्रवाई की है आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
जयपुर के सांगानेर में 8 मार्च (महिला दिवस) को एक गर्भवती दलित महिला से पुलिस कांस्टेबल भागाराम ने दुष्कर्म किया। आरोप है कि कांस्टेबल महिला का बयान दर्ज कराने के बहाने उसे घर से ले गया। इस दौरान, महिला का तीन साल का बेटा भी मौजूद था। आरोपी ने महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और दुष्कर्म किया। महिला के पति ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसके बाद उसे निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया।
पढ़ें ये खबरें
- मिट्टी में मिला खजाना! खबर फैलते ही दफन 500 साल पुराने सिक्के लूटने उमड़ पड़ा गांव, मोबाइल की लाइट में खोद दी जमीन
- Uttarakhand Cabinet Decision: हरित हाइड्रोजन नीति को मिला ‘ग्रीन सिग्नल’, रक्षा मंत्रालय को लीज पर एडवांस लैंडिंग ग्राउंड देगी सरकार, स्वास्थ्य विभाग में नई सेवा नियमावली को मंजूरी
- CM डॉ. मोहन ने ‘गोदान’ का ट्रेलर किया लॉन्च: गौमाता पर बनी है फिल्म, कहा- गोपालकों को सरकार की ओर से दिया जा रहा है पूर्ण प्रोत्साहन
- Today’s Top News : सीएम साय ने छत्तीसगढ़ पुलिस के रजत जयंती पदक का किया अनावरण, गेवरा–पेंड्रा रेल लाइन से करोड़ों रुपये का लोहा पार, रायपुर एयरपोर्ट पर Cocaine के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार, कोयला घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से सौम्या-रानू समेत इन आरोपियों को मिली रेगुलर जमानत, बिजली विभाग का असिस्टेंट इंजीनियर 50,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- धार में बड़ा हादसा: खेलने के दौरान लोहे के पाइप के नीचे दबने से 4 बच्चे घायल, अस्पताल में भर्ती

