Rajasthan News: संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने संस्कृत शिक्षा विभाग के तहत पांच विषयों के 101 प्राध्यापकों को नई नियुक्ति के लिए मंजूरी प्रदान की है। मंत्री के अनुमोदन के बाद संस्कृत शिक्षा विभाग की ओर से इनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं।
संस्कृत शिक्षा विभाग के तहत नियुक्ति के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित 101 अभ्यर्थियों को प्राध्यापक के पद पर नियुक्ति के लिए दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया किया गया था। इनमें से 81 अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित हुए।
इनमें से अंग्रेजी विषय के 13, सामान्य व्याकरण के 22, व्याकरण के एक, हिन्दी के 27 और साहित्य के 18 अभ्यर्थियों (कुल-81) को दस्तावेज सत्यापन के बाद नियुक्ति दी गई है। वहीं 101 में से शेष 20 (अंग्रेजी के 13, सामान्य व्याकरण के 2, व्याकरण के एक, हिन्दी के एक और साहित्य के 3) अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन की शर्त के अध्याधीन नियुक्ति के आदेश आदेश जारी किए हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- रायपुर जिले के 24 केंद्रों में बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड, जानिए कहां-कहां मिलेगी सुविधा
- उप राष्ट्रपति ने किया ‘नमो घाट’ का उद्घाटन, CM योगी को बताया तपस्वी, बोले – विकास के लिए PM की तरह प्रतिबद्ध
- शादी का कोट पहनकर दो युवक बन गए TC… लगे यात्रियों की टिकट चेक करने, अब पहुंचे जेल
- छत्तीसगढ़ पारिस्थितिकी पुनर्स्थापन नीति पर द्वितीय राज्य स्तरीय परामर्श कार्यशाला, नवा रायपुर में 18 नवंबर को होगा आयोजन
- तो क्या अभिषेक बनर्जी ही संभालेंगे बंगाल की सियासत? पहले कुणाल घोष और अब कबीर की मांग