Rajasthan News: सरिस्का टाइगर रिजर्व आगामी 1 जुलाई से 3 माह तक पर्यटकों के लिए बंद होने जा रहा है। हालांकि सरिस्का बाघ परियोजना का अलवर बफर जोन मानसून के दौरान खुला रहता है ऐसे में पर्यटक यहां सफारी कर सकते हैं।
अलवर बफर जोन में सफारी के लिए दो रूट हैं और दोनों पर ही पर्यटक सफारी कर सकते हैं। इस दौरान बाघों की साइटिंग संभव है।
अलवर बफर जोन में अभी 7 बाघ-बाघिन और शावक हैं। पिछले दिनों यहां बाघिन और शावकों की पर्यटकों को कई बार साइटिंग हुई है। अलवर बफर जोन का एरिया 332.23 वर्ग किलोमीटर है। सरिस्का के बफर रेंज के रेंजर शंकर सिंह के अनुसार अलवर बफर रेंज में 20 जिप्सी रजिस्टर्ड हैं।
सरिस्का टाइगर रिजर्व की बफर रेंज में दो रूट हैं, जिनमें बारा लिवारी व बाला किला है। दोनों ही रूट पर पर्यटक सफारी के लिए पहुंचते हैं। यदि बारा लिवारी मार्ग पर तेज बारिश के चलते रास्ता खराब होता है, तो रास्ते की मरम्मत तक यह रूट सफारी के लिए बंद रहेगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- चाकू की नोक पर शराब के लिए पैसे मांगने वाले बदमाश गिरफ्तार, नाबालिग भी शामिल, पुलिस ने निकाला जुलूस
- UP Weather : मौसम का बदला मिजाज, कई इलाकों में दृश्यता शून्य, लखनऊ में तापमान 11.8 डिग्री पहुंचा
- RGPV में एक और घोटाला: स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के नाम पर बड़ा घपला, ABVP छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, जांच कर कार्रवाई की मांग
- ACB की बड़ी कार्रवाई, इंद्रावती भवन में मछली पालन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
- Rajasthan News: पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने SC-ST कोर्ट में किया आत्मसमर्पण