Rajasthan News: जालौर में एसीबी की टीम ने बाड़मेर में एसबीआई के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने बुधवार को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के कर्मचारी राजेश कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी कर्मचारी पीड़ित से क्लेम के पैसे निकलवाने के एवज में 1 लाख 40 हजार रुपये बतौर रिश्वत मांगे थे।
एसीबी जालौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत के अनुसार पीड़ित ने राजेश कुमार के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत में पीड़ित ने बताया कि कुछ समय पहले उसके भाई की मौत हो गई थी। क्लेम की राशि निकलवाने के आवेदन के बाद आरोपी कर्मचारी ने एक लाख 40 हजार रुपये पीड़ित से मांगे।
पीड़ित ने रिश्वत की पहली किश्त 35 हजार रुपये आरोपी को पहले ही दे दिए थे। मगर आरोपी और पैसों की मांग कर रहा था। जिसके बाद पीड़ित ने परेशान होकर इस मामले की शिकायत एसीबी से की। जांच के दौरान मामला सहीं पाए जाने पर आरोपी को पकड़ने एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और बाड़मेर रेलवे स्टेशन में एक चाय की दुकान पर रिश्वत लेते एसबीआई कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अविनाश एलिगेंस की निर्माणाधीन बिल्डिंग हादसे को लेकर सीएम साय ने जताया शोक, घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की…
- IND vs ENG T20I: BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, अक्षर पटेल को बड़ी जिम्मेदारी
- ‘…इन्हें तो भगवान भी नहीं बख्शेगा’, MLA उमादेवी खटीक ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला
- MP का सियासी पासपोर्ट ऑफिस: निरीक्षण करने पहुंचे तत्कालीन सांसद ने नारियल फोड़ काट दिया था रिबन, अब केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दोबारा किया लोकार्पण, पढ़ें पूरा मामला
- जमीन बिक्री में करोड़ों का फर्जीवाड़ा: महिला ने दूसरे की जमीन को अपना बताकर 2 करोड़ 17 लाख का लगाया चूना, 3 आरोपी गिरफ्तार…