Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के सांगोद थाना क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के दिन बड़ा सड़क हादसा हुआ। खानपुर रोड पर जालपा गांव के पास एक स्कूल वैन और स्विफ्ट कार आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन पलट गई। इसमें सवार 11 बच्चे घायल हो गए।

कार्यक्रम से लौट रहे थे बच्चे
घायल बच्चे एवरग्रीन स्कूल के छात्र हैं, जिनकी उम्र 7 से 15 साल के बीच है। ये सभी अपने स्कूल के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से चतरपुरा गांव लौट रहे थे। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
गंभीर घायलों को कोटा रेफर
सभी घायलों को पहले सांगोद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से 5 बच्चों को गंभीर हालत में कोटा के बड़े अस्पताल भेजा गया, जबकि बाकी का इलाज सांगोद में जारी है। डॉक्टर लगातार बच्चों की स्थिति पर नजर रख रहे हैं।
तेज रफ्तार बनी वजह?
पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती अंदेशा है कि तेज रफ्तार और लापरवाही इसकी वजह हो सकती है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने कहा कि सड़कों पर बेपरवाह ड्राइविंग के कारण ऐसे हादसे बार-बार हो रहे हैं। पुलिस ने लोगों से शांत रहने और जांच पूरी होने तक धैर्य रखने की अपील की है।
पढ़ें ये खबरें
- खबर का असर: गौवंश की सेहत से खिलवाड़ पर कार्रवाई, एक्सपायरी सॉफ्ट ड्रिंक को कराया गया दफन
- गांजा तस्करी पर NDPS कोर्ट कड़ा फैसला, हिस्ट्रीशीटर रवि साहू समेत 6 आरोपियों को 10-10 साल की सजा, एक-एक लाख रुपये जुर्माना
- मौत का अंतिम सफरः सड़क किनारे खंदक में जा गिरी बाइक, 2 युवकों की उखड़ी सांसें, मंजर देख चीख पड़े लोग
- Shahdol News : मासूम से दरिंदगी और हत्या के दोषी को मौत की सजा…भालू के हमले से बुजुर्ग की मौत…सफाईकर्मियों की हड़ताल से व्यवस्था ठप
- CG Police Transfer News : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SI, ASI, प्रधान आरक्षक समेत 76 पुलिसकर्मी किये गए इधर से उधर, देखें लिस्ट…

