Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के सांगोद थाना क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के दिन बड़ा सड़क हादसा हुआ। खानपुर रोड पर जालपा गांव के पास एक स्कूल वैन और स्विफ्ट कार आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन पलट गई। इसमें सवार 11 बच्चे घायल हो गए।

कार्यक्रम से लौट रहे थे बच्चे
घायल बच्चे एवरग्रीन स्कूल के छात्र हैं, जिनकी उम्र 7 से 15 साल के बीच है। ये सभी अपने स्कूल के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से चतरपुरा गांव लौट रहे थे। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
गंभीर घायलों को कोटा रेफर
सभी घायलों को पहले सांगोद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से 5 बच्चों को गंभीर हालत में कोटा के बड़े अस्पताल भेजा गया, जबकि बाकी का इलाज सांगोद में जारी है। डॉक्टर लगातार बच्चों की स्थिति पर नजर रख रहे हैं।
तेज रफ्तार बनी वजह?
पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती अंदेशा है कि तेज रफ्तार और लापरवाही इसकी वजह हो सकती है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने कहा कि सड़कों पर बेपरवाह ड्राइविंग के कारण ऐसे हादसे बार-बार हो रहे हैं। पुलिस ने लोगों से शांत रहने और जांच पूरी होने तक धैर्य रखने की अपील की है।
पढ़ें ये खबरें
- मैं भी यही चाहता हूं… प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव पर नेता प्रतिपक्ष का तंज, कहा- पार्षद खरीदने के लिए पैसे नहीं बचे इसलिए फैसला लिया
- प्रसाद बना जी का जंजालः भंडारे का खाना खाकर 300 से अधिक फूड प्वाइजनिंग के शिकार, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप
- Battle Of Galwan के सेट से Salman Khan ने शेयर किया फोटो, माथे से बहते दिखा खून …
- Punjab flood : फसलों की तबाही देखकर एक और किसान की मौत
- बड़ी खबर: JDU ने अपने दूसरे उम्मीदवार का किया ऐलान, केसरिया सीट से शालिनी मिश्रा लड़ेंगी विधानसभा चुनाव