Rajasthan News: दौसा जिले में आज सुबह एक स्कूल वैन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर पर चढ़ गई और फिर पलट गई। मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त वैन में 18 से ज्यादा बच्चे सवार थे। इनमें से 2 बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। उनका उपचार जारी है।

सभी छात्र गुरुकुल से हैं। वैन पर पहले एक ट्रक ने टक्कर मारी, जिसके बाद वो पलट गई। एक्सीडेंट के बाद परिजनों को जानकारी दे दी गई है। इस बारे में परिजनों का कहना है कि उन्होंने 4-5 दिन पहले भी स्कूल प्रशासन के सामने वैन के ब्रेक ठीक कराने को लेकर आवाज उठाई। मगर स्कूल प्रबंधन ने इसपर ध्यान नहीं दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मैके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार मारुति स्कूल वैन रेटा व दुब्बी से बच्चों को रोजाना की तरफ स्कूल लेकर दौसा जा रही थी। इस दौरान रास्ते में पेट्रोल पंप के पास वैन पलट गई। हादसे में घायल बच्चों को इलाज जारी है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें