Rajasthan News: राजस्थान में भीषण गर्मी बढ़ने के साथ ही कई जिलों में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच चुका है। इसे देखते हुए राजस्थान के कई जिलों में जिला कलेक्टर द्वारा स्कूल संचालन को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किये गए हैं। इसके तहत राजस्थान के दो जिलों में स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है। इसके तहत 4 दिन लगातार स्कूल बंद रहेंगे।
भरतपुर और टोंक में दो दिन स्कूल बंद करने के आदेश दिये गए हैं। वहीं 10 मई को परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में स्कूल बंद करने की घोषणा की गई है। जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में दो दिन छुट्टी का ऐलान किया है। इसके तहत 9 मई और 11 मई को स्कूल में अवकाश घोषित किये गए। वहीं, भरतपुर में भी 10 मई को परशुराम जयंती को लेकर स्कूल बंद करने का ऐलान किया गया है। वहीं 12 मई को रविवार होने की वजह से स्कूल बंद रहेंगे।
राजस्थान के टोंक जिले में सरकारी और गैर सरकारी स्कूल में छुट्टी का ऐलान किया गया है। कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों के लिए 9 मई और 11 मई को अवकाश घोषित किया गया है। वहीं 10 मई को परशुराम जयंती की छुट्टी होगी। 12 मई को रविवार के दिन स्कूल बंद रहेंगे।
आपको बता दें, राजस्थान के कई जिले जिसमें बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, कोटा, भीलवाड़ा, दौसा, झुंझुनूं में स्कूल की टाइमिंग में बदलाव करते हुए कम समय तक स्कूल संचालित करने का आदेश दिया गया है। ऐसी खबरें है कि राजस्थान में 17 मई से सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की जा सकती हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RAIPUR BREAKING: राजधानी में डबल मर्डर से फैली सनसनी, बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू से गोदकर की हत्या, तलाश में जुटी पुलिस
- मातम में बदली खुशियां : हार्ट अटैक से दूल्हे की मौत, बारात से पहले उठी अर्थी
- जसवंत सिंह हत्याकांड: हत्यारों ने डबरा में की थी शॉपिंग, फायरिंग के बाद भागे पंजाब, ड्राइवर के अकाउंट में कनाडा से ट्रांसफर हुआ था पैसा
- Train Cancelled: भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, इन गाड़ियों का बदला रूट, यहां देखिए पूरी लिस्ट
- CG BREAKING: नवा रायपुर के बिजली सब स्टेशन में भीषण आग से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियां, काबू पाने की कोशिश जारी