Rajasthan News: भारी बारिश के कारण राजस्थान के अलग-अलग जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। विभिन्न जिलों के कलेक्टरों ने हालात को देखते हुए छुट्टियों की घोषणा की है।
झालावाड़ से लेकर धौलपुर तक अलग-अलग तारीखों में अवकाश
झालावाड़ में 28 जुलाई से 2 अगस्त तक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। कोटा, भीलवाड़ा, टोंक, बांसवाड़ा, बारां और डूंगरपुर में 28 और 29 जुलाई को छुट्टी रहेगी। धौलपुर में 28 से 30 जुलाई तक अवकाश घोषित किया गया है, जबकि अजमेर में 28 जुलाई को स्कूल बंद रहेंगे।

मौसम विभाग का अलर्ट और प्रशासन की तैयारी
जयपुर मौसम केंद्र ने 4 जिलों में रेड अलर्ट, 10 में ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन यह फैसले लिए हैं।
कर्मचारी और शिक्षक स्कूल जाएंगे, छात्रों को छुट्टी
धौलपुर, टोंक और बूंदी जैसे जिलों में अवकाश सिर्फ छात्रों के लिए है। सरकारी आदेश के तहत स्कूल स्टाफ और शिक्षक नियमित रूप से स्कूल आएंगे। टोंक में दो दिन की छुट्टी केवल विद्यार्थियों के लिए है, जबकि बूंदी में यह छुट्टी सिर्फ कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को दी गई है।
प्राइवेट और सरकारी स्कूल दोनों रहेंगे बंद
प्रतापगढ़, अजमेर और बांसवाड़ा समेत कई जिलों में कक्षा 1 से 12 तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। जिला कलेक्टरों ने लोगों से सतर्क रहने और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की है।
पढ़ें ये खबरें
- CG News : नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 25 मवेशियों की मौत, गौ रक्षकों में भारी आक्रोश
- सैयारा का पागलपन जान लेकर ही मानेगा! झरने के बीच खड़े होकर कपल ने बनाई रील, Video Viral
- ‘छोटी काशी’ में भगदड़, कांवड़ियों में मची अफरा तफरी, महिला और बच्चों समेत 5 हुए चोटिल, पुलिस के छुटे पसीने
- भोपाल ड्रग्स तस्करी मामलाः कॉलेज छात्र को चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर किया था अगवा, दर्ज हुई FIR
- सावन में शिवजी को करें खुश! जानिए किस दिशा में लगाएं बेलपत्र का पौधा और पाएं महादेव की असीम कृपा