Rajasthan News: जिला प्रशासन ने जैसलमेर में सोमवार को कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहने का फैसला लिया है. जिला कलेक्टर ने जिले में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. हालांकि, टीचिंग स्टॉफ व अन्य कर्मचारी विद्यालय में निर्धारित समय से उपस्थिति रहेंगे. आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
सोमवार को सभी स्कूलों में छुट्टी
रविवार को शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करके कहा कि मौसम विभाग ने जैसलमेर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में विद्यार्थियों को भारी बारिश से बचाव व उनके स्वास्थ्य को देखते हुए जिले के सभी सरकारी या गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सोमवार यानी आज 5 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है. इस दौरान विद्यालय के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारी निर्धारित समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे. इसी के साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के एक और आदेश में जैसलमेर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार को अवकाश घोषित किया है.
जैसलमेर समेत कई जिलों में भारी बारिश
बता दें कि पिछले 24 घंटे में राज्य के कई स्थानों में खूब बारिश हुई. जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, डूंगरपुर, और अजमेर में भारी से अति भारी बारिश हुई. अजमेर में 102mm बारिश रिकॉर्ड की गई. पश्चिमी राजस्थान के गुड़ामालानी, बाड़मेर में 89mm बारिश रिकॉर्ड हुई. भारी बारिश के बाद कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ से केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने की मुलाकात, बिलासपुर हवाई अड्डे के विस्तार के लिए सेना की भूमि के हस्तांतरण में तेजी लाने की मांग
- युवा कार्य एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने की मुलाकात, ‘खेलो इंडिया’ के तहत छत्तीसगढ़ में खेल अधोसंरचना के विकास की रखी मांग
- पूंजीपतियों के लिए कुछ भी करेंगे ! यूपी सरकार के इस दावे पर भड़के अखिलेश, बोले- सरकार विकास नहीं विनाश को बढ़ावा देती हैं
- ISKON: बांग्लादेश में इस्कान पर बवाल, हिंसा के बाद बैन की मांग, हाईकोर्ट में याचिका दायर
- कांग्रेस नगर पालिका अध्यक्ष और सभापति ने पूर्व पार्षद पर लगाया मारपीट का आरोप, थाने के बाहर लगी समर्थकों की भारी भीड़…देखिए वीडियो