Rajasthan News: राजस्थान में चांदीपुरा वायरस से दूसरी मौत की खबर सामने आ रही है। शाहपुरा जिले की 2 साल की बच्ची ने अहमदाबाद के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान गुरुवार रात 11 बजे दम तोड़ दिया। बता दें कि शाहपुरा के इटड़िया गांव निवासी इशिका पुत्री हेमराज कीर 5 अगस्त से अहमदाबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती थी।
इशिका को 4 अगस्त को बुखार आया था। बच्ची को गुलाबपुरा (भीलवाड़ा) के कोठिया कस्बे के पीएचसी में भर्ती करवाया गया। बच्ची की तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो 5 अगस्त को अजमेर के विजयनगर में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
विजयनगर से बच्ची को भीलवाड़ा के केशव हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। यहां से इसी दिन अहमदाबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। अगले दिन 6 अगस्त को बच्ची की चांदीपुरा वायरस की जांच की गई। 7 अगस्त को बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गुरुवार रात इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।
बता दें कि प्रदेश में चांदीपुरा वायरस से मौत का पहला मामला उदयपुर में आया था। यहां खेरवाड़ा कस्बे के बलीचा गांव के रहने वाले हिमांशु की 27 जून को गुजरात के हिम्मतनगर सिविल हॉस्पिटल में मौत हो गई थी।
ये खबरें भी पढ़ें
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…