Rajasthan News: राजस्थान में चांदीपुरा वायरस से दूसरी मौत की खबर सामने आ रही है। शाहपुरा जिले की 2 साल की बच्ची ने अहमदाबाद के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान गुरुवार रात 11 बजे दम तोड़ दिया। बता दें कि शाहपुरा के इटड़िया गांव निवासी इशिका पुत्री हेमराज कीर 5 अगस्त से अहमदाबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती थी।
इशिका को 4 अगस्त को बुखार आया था। बच्ची को गुलाबपुरा (भीलवाड़ा) के कोठिया कस्बे के पीएचसी में भर्ती करवाया गया। बच्ची की तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो 5 अगस्त को अजमेर के विजयनगर में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
विजयनगर से बच्ची को भीलवाड़ा के केशव हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। यहां से इसी दिन अहमदाबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। अगले दिन 6 अगस्त को बच्ची की चांदीपुरा वायरस की जांच की गई। 7 अगस्त को बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गुरुवार रात इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।
बता दें कि प्रदेश में चांदीपुरा वायरस से मौत का पहला मामला उदयपुर में आया था। यहां खेरवाड़ा कस्बे के बलीचा गांव के रहने वाले हिमांशु की 27 जून को गुजरात के हिम्मतनगर सिविल हॉस्पिटल में मौत हो गई थी।
ये खबरें भी पढ़ें
- Lady Vlogger Murder: बेंगलुरु में लेडी ब्लॉगर का मर्डर कर 2 दिन बॉडी के पास बैठा रहा बॉयफ्रेंड
- Skoda ने शुरु कर दी है Kylaq की अनऑफिसियल बुकिंग, जानें फीचर्स, कीमत और डिलीवरी डिटेल्स…
- ऋषिकेश AIIMS में पहला बेरिएट्रिक ऑपरेशनः महिला का 10 किलो वजन हुआ कम, रोबोटिक मेथड से की गई सर्जरी
- गलत इलाज से दिव्यांग हो गई बच्ची: डॉक्टर पर FIR की मांग को लेकर धरने पर बैठा परिवार, मासूम ने CM से लगाई मदद की गुहार
- Bihar News: वैशाली के एसपी ने अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी से घायलों को भेजा अस्पताल, फिर…