Rajasthan News: भरतपुर जिले के बंध बारैठा क्षेत्र में खनन माफिया के हौसले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को रोकने के लिए अब खुले तौर पर हिंसा की जा रही है। ताजा मामला कोट की पुलिया पर लगाए गए अस्थायी नाके का है, जहां वन विभाग और सुरक्षा बलों पर जानलेवा हमला किया गया।

जवान से हथियार छीनने की कोशिश
एफआईआर के मुताबिक, सोमवार रात करीब 8:30 बजे वन विभाग और सीमा सुरक्षा गृह बल की संयुक्त टीम कोट की पुलिया पर तैनात थी। इसी दौरान परऊआ गांव की ओर से 10–12 लोग मोटरसाइकिलों पर पहुंचे। कुछ ही देर में 4-5 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सैंड स्टोन के भारी ब्लॉक लेकर मौके पर आ गईं।
जब टीम ने ट्रैक्टरों को रोकने का प्रयास किया तो पहले से मौजूद लोगों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। हालात इतने बेकाबू हो गए कि सीमा सुरक्षा गृह बल के एक जवान से SLR छीनने की भी कोशिश की गई।
नाका तोड़ा, वाहन पर फिर किया पथराव
हमले के बाद नाका पूरी तरह ध्वस्त मिला। यही नहीं, जब टीम वापस लौट रही थी, तब भी सरकारी वाहन पर दोबारा पथराव किया गया। इस मामले में परऊआ निवासी बबलू उर्फ बॉली, सूरज और बंटी को नामजद किया गया है, जबकि 8–10 अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मुख्य आरोपी बबलू उर्फ बॉली के खिलाफ पहले से ही सरकारी कार्य में बाधा और मारपीट के मामले दर्ज हैं, इसके बावजूद वह बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देता आ रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- MP में बोर्ड परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगी: संबंधित अधिकारी बताकर Call कर रहे साइबर ठग, शिकायत के लिए इस नंबर पर करें संपर्क
- CG IAS Promotion : 2010 बैच के चार आईएएस का प्रमोशन, रानू और जेपी मौर्या की रुकी पदोन्नति, देखें लिस्ट…
- Gold-Silver Rate Today: मंहगे हो गए सोना-चांदी, अभी और बढ़ेगी कीमत, जानिए लेटेस्ट Price…
- खरमास के बाद जेडीयू से अलग RCP सिंह कर सकते है मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा, दही चूड़ा भोज में दिखे सियासी संकेत
- सीएम रेखा गुप्ता ने देर रात पीतमपुरा अटल कैंटीन पहुंचकर लिया फीडबैक, पूछा- सब ठीक! खाना अच्छा है?- देखिए VIDEO

