Rajasthan News: बाड़मेर जिले से एक महिला के साथ शनिदेव की पूजा करवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। बता दें कि यह घटना थाना जसोल की है। जहां पूजा करवाने के नाम पर एक जालसाज ने 1.11 लाख रुपये ठग लिए।
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने वार्ड नंबर-6 थाना लोसल जिला सीकर निवासी आरोपी डेडराज उर्फ़ अनिल भार्गव (29) को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी दिगंत आनंद के अनुसार 10 मार्च को आसोतरा निवासी महिला सुमित्रा राजपुरोहित ने थाना जसोल में ठगी का मामला दर्ज कराया था।
उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम पर शनि भगवान की पूजा करवाने वाला विज्ञापन देख कर उसने आरोपी डेडराज के मोबाइल फोन पर संपर्क किया। इस दौरान आरोपी ने पूजा करवाने के नाम पर कुल 1.11 लाख रुपये अलग-अलग किश्तों में अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इतना ही नहीं पूजा अधूरी छोड़ने पर परिवार के लोगों को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी।
महिला की शिकायत के बाद ठगी के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई। पुलिस की टीम ने आरोपी डेडराज उर्फ अनिल भार्गव को पकड़ कर उससे पूछताछ की। बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उससे ठगी के 1.11 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- रामघाट पहुंची टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री, दर्शकों की डिमांड पर जमकर लगाए ठुमके, देखें VIDEO
- सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: किराए के मकान में चल रह था जिस्मफरोशी का धंधा, इस हाल में पकड़ाई चार युवतियां
- ओडिशा : बाघिन जीनत को छोड़ा गया सिमिलिपाल के सॉफ्ट एनक्लोजर में
- अद्भुत, अद्वितीय और अविस्मरणीय… शाम होते ही दीयों से जगमगा उठी बाबा विश्वनाथ की नगरी, CM योगी ने नमो घाट का उद्घाटन कर कही ये बात
- NTPC Green Energy IPO: ग्रीन एनर्जी लिमिटेड निवेशकों को झटका, लुढ़क गया GMP, फटाफट चेक कर लीजिए लेटेस्ट डिटेल्स…