Rajasthan News: झुंझुनूं. जिले के सिंघाना क्षेत्र के ग्राम खानपुर में हरियाणा के बदमाश संजय उर्फ भेड़िया ने पुलिस से घिरता देख खुद की कनपटी पर गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई. हरियाणा पुलिस उसका पीछा करते हुए जिले के खानपुर गांव के पास पहुंची थी.
पुलिस के अनुसार मंगलवार को बहादुरगढ़ एसटीएफने बूटीनाथ आश्रम के पास बदमाश को घेर लिया, खुद को घिरा देख उसने हवाई फायरिंग की और खेतों में भागने लगा. पुलिस ने करीब आधा किलोमीटर उसका पीछा किया. इस बीच बदमाश खेतों की ताराबंदी पार कर दूसरी तरफ चला गया, लेकिन कुछ मीटर दूर जाकर पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया. बचने के लिए उसने पुलिस की ओर जमीन पर फायर भी किया, लेकिन उसे बचने का रास्ता नहीं मिला. पुलिस से घिरता देख उसने दोपहर करीब 12 बजे खुद की कनपटी पर गोली मार ली.
गोली लगने के बाद पुलिस उसे सिंघाना के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार बदमाश हरियाणा के चरखी दादरी का रहने वाला था, उस पर 5 हजार रुपए का इनाम भी था. उसके खिलाफ लूट, अपहरण सहित 20 से ज्यादा मामले दर्ज थे.
हरियाणा पुलिस कुछ दिनों से बदमाश के पीछे लगी हुई थी. जब उसे इसकी भनक लगी तो वह हरियाणा छोड़कर दिल्ली आ गया था. कुछ समय बाद वह राजस्थान आ गया था. झुंझुनूं जिले में अलग अलग जगह फरारी काटने के बाद वह आश्रम में छिपा बैठा था.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Army Day: आर्मी डे परेड में गर्ल्स NCC-महिला अग्नवीर टुकड़ी ने किया मार्च पास्ट, पहली बार रोबोटिक डॉग्स ने लिया हिस्सा Watch Video
- ऐसी भी क्या जल्दी थी? बिना सेप्टिक टैंक के बनवाया दिया शौचालय, 4 साल के बाद अब खोदा जा रहा गड्ढा, आखिर भ्रष्टाचार का मास्टरमाइंड कौन?
- राजद के बागी विधायक चेतन आनंद के आवास पर दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए सीएम नीतीश, सियासी खिचड़ी पर आनंद मोहन ने दिया बड़ा बयान
- ‘तुम मेरी बीवी हो और अब…’, BJP नेत्री के साथ लिव-इन में रहने सरपंच पति ने कराया एग्रीमेंट, शादी का झांसा देकर मिटाई हवस, प्रेग्नेंट हुई तो गुपचुप करवा दिया अबॉर्शन
- महाकुंभ में जाने को लेकर मायावती का इशारा, बोलीं- इससे लोगों की आस्था जुड़ी है, मैं…