Rajasthan News: राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने मार्च महीने की शुरुआत से अब तक नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि के रूप में 1106 करोड़ रूपए की कीमत से अधिक की जब्तियां की हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर अलग-अलग एजेंसियां कड़ी निगरानी कर रही हैं। 1 मार्च से अब तक प्रदेश में 1106 करोड़ रूपए से अधिक की जब्ती की गयी है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन विभाग के निर्देश पर 16 मार्च से अब तक एजेंसियों द्वारा पकड़ी गई वस्तुओं की कीमत 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। 1 मार्च से अब तक राजस्थान में 9 जिलों में 40-40 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं और नकदी आदि जब्त की गई है।
जिला वार जब्ती (राशि करोड़ रुपये में)
सिरोही : 68.77
जयपुर : 61.05
झुंझुनूं : 52.46
भीलवाड़ा : 49.62
जोधपुर : 48.90
चूरू : 47.80
गंगानगर : 44.86
बाड़मेर : 41.62
अलग-अलग एजेंसियों की ओर से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, इस वर्ष 1 मार्च से अब तक लगभग 42 करोड़ रुपये नकद, 202.25 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स, 47.24 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की शराब और लगभग 70.04 करोड़ रुपये मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है। साथ ही, 743.97 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की अन्य सामग्री तथा लगभग 90 लाख रुपये मूल्य की मुफ्त वितरण की वस्तुएं (फ्रीबीज) भी जब्त की गई हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- खाकी पर लगे दुष्कर्म के दाग: न्याय मांगने गई युवती को कमरे ले गए सिपाही, फिर एक-एक कर लूटी अस्मत, दरिंदगी के बाद समझौते का बनाया दबाव
- Bihar News: DMCH में ऑपरेशन के वक्त महिला के पेट में छोड़ा कपड़ा, अब कर रहे…
- MP Weather Update: दिसंबर से पहले कहर बरपा रही ठंड, कोहरे में डूबी राजधानी, ग्वालियर-चंबल में भी मौसम सर्द
- Tiger State में दम तोड़ते बाघ: मध्य प्रदेश में 355 बाघों ने तोड़ा दम, पिछले 12 सालों में सबसे ज्यादा मौत यहीं पर, NTCA की रिपोर्ट में खुलासा, दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं ये राज्य
- CG News : गृह विभाग के सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन, हाई कोर्ट जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास अध्यक्ष नियुक्त