
Rajasthan News: राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने मार्च महीने की शुरुआत से अब तक नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि के रूप में 1106 करोड़ रूपए की कीमत से अधिक की जब्तियां की हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर अलग-अलग एजेंसियां कड़ी निगरानी कर रही हैं। 1 मार्च से अब तक प्रदेश में 1106 करोड़ रूपए से अधिक की जब्ती की गयी है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन विभाग के निर्देश पर 16 मार्च से अब तक एजेंसियों द्वारा पकड़ी गई वस्तुओं की कीमत 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। 1 मार्च से अब तक राजस्थान में 9 जिलों में 40-40 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं और नकदी आदि जब्त की गई है।
जिला वार जब्ती (राशि करोड़ रुपये में)
सिरोही : 68.77
जयपुर : 61.05
झुंझुनूं : 52.46
भीलवाड़ा : 49.62
जोधपुर : 48.90
चूरू : 47.80
गंगानगर : 44.86
बाड़मेर : 41.62
अलग-अलग एजेंसियों की ओर से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, इस वर्ष 1 मार्च से अब तक लगभग 42 करोड़ रुपये नकद, 202.25 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स, 47.24 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की शराब और लगभग 70.04 करोड़ रुपये मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है। साथ ही, 743.97 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की अन्य सामग्री तथा लगभग 90 लाख रुपये मूल्य की मुफ्त वितरण की वस्तुएं (फ्रीबीज) भी जब्त की गई हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- शर्म आनी चाहिए… UP के ‘सिस्टम’ को! पति को कंधे पर लादकर इलाज कराने पहुंची महिला, क्या यही आपका विकास है मंत्री ब्रजेश पाठक जी?
- Mohammed Siraj के साथ डेटिंग रूमर्स पर Mahira Sharma ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं कभी भी चीजें …
- अमृतसर की जेल से चल रहा था नशे का बड़ा कारोबार, हाईकोर्ट ने लगाई पंजाब सरकार को फटकार
- Dhananjay Munde Resign: महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने इस्तीफा दिया, सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में जुड़ा है नाम
- CG Budget LIVE : विधानसभा बजट सत्र के छठवें दिन की कार्यवाही शुरू, वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्यय पर होगी चर्चा…