Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान सरकार के खिलाफ राजीव गांधी युवा मित्रों का विरोध बढ़ता जा रहा है. शनिवार को शहीद स्मारक पर पिछले 15 दिन से धरना दे रहे युवा मित्रों ने अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसलिए अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया है.
अगर सरकार ने हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. युवा मित्र संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष संजय मीणा और युवा हल्ला बोल के प्रदेशाध्यक्ष ईरा बोस ने बताया कि भाजपा सरकार के गठन के बाद 5000 युवाओं को बेवजह बेरोजगार कर दिया गया. इससे परिवार का पालन पोषण भी मुश्किल हो रहा है.
गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार ने राजीव गांधी युवा मित्रों को लगाया था. भाजपा सरकार ने इन्हें हटा दिया. राजीव गांधी युवा मित्रों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के विधायक सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत एक दर्जन विधायक और नेता शहीद स्मारक पहुंच धरना दे चुके हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP Top News Today: रक्षा मंत्री राजनाथ ने महू में बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, पूर्व विधायक का निधन, पूर्व सांसद गिरफ्तार, छापेमार कार्रवाई के बीच लोकायुक्त पुलिस का तबादला, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- ये क्या हो रहा छत्तीसगढ़ में! इधर ट्रेन में उठा धुआं और उधर पटरी से डिरेल करने की साजिश
- ICC मेंस T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए ये 4 नाम हुए शॉर्टलिस्ट, इस भारतीय खिलाड़ी का नाम भी है शामिल
- भाजपा को जनवरी के अंत में मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी-एमपी समेत 7 राज्यों में भी बदलेंगे अध्यक्ष, संगठन के बैठक में हुआ फैसला
- MP सोयाबीन उत्पादन में देश में पहले नंबर पर: महाराष्ट्र और राजस्थान को छोड़ा पीछे, रकबे में करीब 2 प्रतिशत की हुई वृद्धि