RAJASTHAN NEWS: कोटा. राजस्थान सरकार की वरिष्ठजन तीर्थयात्रा योजना के तहत इस वर्ष यात्रा इसी माह से शुरू होगी. यात्रा की पहली ट्रेन 14 जून को रवाना होगी. शुरुआत रामेश्वरम से होगी.
देवस्थान विभाग के अनुसार राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2023 के तहत प्रथम विशेष रेलगाड़ी दुर्गापुरा जयपुर से शाम 4 बजे रवाना होकर रात 8 बजे कोटा पहुंचेगी. सोगरिया स्टेशन से तीर्थ यात्री सवार होंगे. दौसा जिले के 410 एवं झुंझुनूं के 220 यात्री व बूंदी जिले के 340 यात्री समेत कुल 970 यात्री पहली ट्रेन से तीर्थ पर जाएंगे.
देवस्थन विभाग के अधिकारियों के मातबिक यात्रा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.
यात्रियों को सूचित कर दिया है
जिन यात्रियों का चयन किया है, उन्हें यात्रा वाले दिन दोपहर 12 बजे स्टेशन पर उपिस्थत होने को कहा है, वहीं वेटिंग में शामिल यात्रियों को 3 बजे बुलाया गया है, ताकि यात्रा से पहले की प्रक्रिया समय पर पूर्ण की जा सके. यात्री को अपने साथ ऑनलाइन भरे आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण-पत्र), मूल जनआधार, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री, आवश्यक औषधियां साथ लाने को कहा है. जानकारी के अनुसार इस बार गत वर्षों के तुलना में यात्रा जल्दी शुरू हो रही है. हर बार जुलाई-अगस्त होती थी.
दोगुने यात्री जाएंगे
प्रदेशभर से कुल 40 हजार यात्री धार्मिक यात्रा करेंगे. कोटा जिले से 1138 यात्रियों के नाम की लॉटरी निकाली गई है. 114 लोगों को हवाई मार्ग से यात्रा करवाई जाएगी. रामेश्वरम के अलावा जगन्नाथपुरी, तिरुपति बालाजी, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृदांवन-बरसाना, सम्मेदशिख-पावापुरी-बैद्यनाथ, उज्जैनओंकारेश्व-त्रयम्बकेश्वर, गंगासागर, कामाख्या, हरिद्वार-ऋषिकेष-अयोध्या, बिहार सरीफ, वेलनकारी चर्च तमिलनाडु की ट्रेन से यात्रा करवाई जाएगी. नेपाल के पशुपतिनाथ की यात्रा हवाई मार्ग से होगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Legends 90 League 2025: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा ‘लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग’, क्रिस गेल, युवराज सिंह, सुरेश रैना समेत कई दिग्गज बिखेरेंगे जलवा
- चाय के चक्कर में चली गई जिंदगी! दोस्तों के साथ गया था युवक, गाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
- Harda News: 3 दिन से छात्रावास में सप्लाई नहीं हुई बिजली, परेशान छात्राओं को अंधेरे में गुजारनी पड़ी रात
- दिल्ली के भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ थाने में तहरीर, महिला कांग्रेस पार्षद ने की कार्रवाई की मांग, नेता ने कहा था- ‘प्रियंका गांधी के गाल…’
- अंतर्राष्ट्रीय उत्तराखण्डी प्रवासी सम्मेलन : प्रदेश के गांवों को गोद लेने में प्रवासियों की रुचि, ग्राम विकास की ओर है सबका ध्यान