Rajasthan News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की स्पेशल यूनिट जोधपुर टीम ने एक कार्रवाई के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जोन-जोधपुर के कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र भारती को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

एसीबी पुलिस महानिदेशक, डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के अनुसार, परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अनुबंधित वाहन के लंबित बिलों को पास करने के बदले वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र भारती 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे. इस पर एसीबी जोधपुर टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में शिकायत की जांच कर ट्रैप कार्रवाई की.
जांच के दौरान जब नरेन्द्र भारती ने 5000 रुपये की पहली किस्त स्वीकार की, तो एसीबी टीम ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय में की गई. बताया गया कि वरिष्ठ सहायक द्वारा स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध पर गाड़ी लगाने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी.
शिकायतकर्ता महेंद्र बिश्नोई ने एसीबी को सूचित किया था कि उनके बकाया बिल पास करने के बदले नरेन्द्र भारती 20,000 रुपये मांग रहे थे और बार-बार परेशान कर रहे थे. इस शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने ट्रैप लगाया और रिश्वत लेते हुए भारती को पकड़ा. गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी के ठिकानों पर भी जांच जारी है.
पढ़ें ये खबरें भी
- बिहार में NDA की सीट बंटवारे पर फूटा नाराजगी का लावा, मांझी-कुशवाहा दोनों नाराज, आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस टली
- Bihar Elections 2025: चुनाव से पहले PK ने बीजेपी को दिया बड़ा झटका, पूर्व विधायक रामचंद्र सहनी ने थामा जनसुराज का दामन
- गजब टोपीबाज आदमी है… एक साल से 4 लाख की बिजली फ्री में इस्तेमाल कर गया शख्स, निंजा-टेक्निक जानकर कंपनी के भी उड़े होश
- कलेक्टर-डीएफओ कॉन्फ्रेंस : सीएम साय ने कहा – 7 से 15 दिनों के भीतर हो तेंदूपत्ता का भुगतान, लघु वनोपज आधारित स्टार्टअप को दें बढ़ावा
- चाय, समोसा और पकौड़ा खाते हुए नजर आए Sunny Deol, वीडियो शेयर कर लिखा- अच्छा खाओ स्वस्थ रहो …