Rajasthan News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की स्पेशल यूनिट जोधपुर टीम ने एक कार्रवाई के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जोन-जोधपुर के कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र भारती को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

एसीबी पुलिस महानिदेशक, डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के अनुसार, परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अनुबंधित वाहन के लंबित बिलों को पास करने के बदले वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र भारती 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे. इस पर एसीबी जोधपुर टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में शिकायत की जांच कर ट्रैप कार्रवाई की.
जांच के दौरान जब नरेन्द्र भारती ने 5000 रुपये की पहली किस्त स्वीकार की, तो एसीबी टीम ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय में की गई. बताया गया कि वरिष्ठ सहायक द्वारा स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध पर गाड़ी लगाने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी.
शिकायतकर्ता महेंद्र बिश्नोई ने एसीबी को सूचित किया था कि उनके बकाया बिल पास करने के बदले नरेन्द्र भारती 20,000 रुपये मांग रहे थे और बार-बार परेशान कर रहे थे. इस शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने ट्रैप लगाया और रिश्वत लेते हुए भारती को पकड़ा. गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी के ठिकानों पर भी जांच जारी है.
पढ़ें ये खबरें भी
- रायपुर में श्रीमती चंपादेवी इंदिरा देवी जैन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नारी शक्तियों का सम्मान, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित
- कांग्रेस का मुख्यमंत्री निवास घेराव : सीएम साय ने कसा तंज, कहा- कुछ न कुछ तो करते रहना पड़ेगा कांग्रेस को, नहीं तो …
- उतर गया आशिकी का भूत ! प्रेमिका के साथ रंगरेलिया मनाने पहुंचा था प्रेमी, परिजनों को लगी भनक तो संदूक में छुपा, फिर जो हुआ…
- भजीते की पत्नी से चाचा ने की छेड़छाड़, फिर बाप-बेटे ने सोते समय उतार दिया मौत के घाट, ऐसे सुलझी हत्या की गुत्थी
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने किया विज्ञान मंथन यात्रा का शुभारंभ: प्रदेश के 375 भावी वैज्ञानिकों का हुआ चयन, सीएम ने विद्यार्थियों को दी बधाई