Rajasthan News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की स्पेशल यूनिट जोधपुर टीम ने एक कार्रवाई के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जोन-जोधपुर के कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र भारती को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
एसीबी पुलिस महानिदेशक, डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के अनुसार, परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अनुबंधित वाहन के लंबित बिलों को पास करने के बदले वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र भारती 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे. इस पर एसीबी जोधपुर टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में शिकायत की जांच कर ट्रैप कार्रवाई की.
जांच के दौरान जब नरेन्द्र भारती ने 5000 रुपये की पहली किस्त स्वीकार की, तो एसीबी टीम ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय में की गई. बताया गया कि वरिष्ठ सहायक द्वारा स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध पर गाड़ी लगाने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी.
शिकायतकर्ता महेंद्र बिश्नोई ने एसीबी को सूचित किया था कि उनके बकाया बिल पास करने के बदले नरेन्द्र भारती 20,000 रुपये मांग रहे थे और बार-बार परेशान कर रहे थे. इस शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने ट्रैप लगाया और रिश्वत लेते हुए भारती को पकड़ा. गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी के ठिकानों पर भी जांच जारी है.
पढ़ें ये खबरें भी
- Bihar News: बक्सर के नुआंव गांव पहुंची पंचकोशी परिक्रमा, मूली-सत्तू को प्रसाद के रूप में किया गया ग्रहण
- WhatsApp का नया धमाकेदार फीचर: अब Text में बदल जाएगा Voice Note, जानें कैसे करता है काम
- Kedarnath By Election Result : भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल जीती, सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं, बोले – ये हमारे कार्यकर्ताओं की जीत
- पूर्व सरपंच और उसके बेटों की गुंडई: परिवार पर लाठी-डंडों से किया जानलेवा हमला, बीच बचाव में आई महिलाओं और बच्चियों को भी पीटा
- 2025 में होगी WWE के नए युग की शुरुआत: Netflix पर होगी WWE Raw की लाइव स्ट्रीमिंग, जानें इससे जुड़ी बड़ी बातें