Rajasthan News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की स्पेशल यूनिट जोधपुर टीम ने एक कार्रवाई के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जोन-जोधपुर के कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र भारती को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
एसीबी पुलिस महानिदेशक, डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के अनुसार, परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अनुबंधित वाहन के लंबित बिलों को पास करने के बदले वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र भारती 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे. इस पर एसीबी जोधपुर टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में शिकायत की जांच कर ट्रैप कार्रवाई की.
जांच के दौरान जब नरेन्द्र भारती ने 5000 रुपये की पहली किस्त स्वीकार की, तो एसीबी टीम ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय में की गई. बताया गया कि वरिष्ठ सहायक द्वारा स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध पर गाड़ी लगाने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी.
शिकायतकर्ता महेंद्र बिश्नोई ने एसीबी को सूचित किया था कि उनके बकाया बिल पास करने के बदले नरेन्द्र भारती 20,000 रुपये मांग रहे थे और बार-बार परेशान कर रहे थे. इस शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने ट्रैप लगाया और रिश्वत लेते हुए भारती को पकड़ा. गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी के ठिकानों पर भी जांच जारी है.
पढ़ें ये खबरें भी
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google
- ये तो खतरों का खिलाड़ी निकलाः ट्रेन की बोगी के नीचे लटककर 250 KM तक सख्स ने किया सफर, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- Honda की नई Unicorn 2025 लॉन्च: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और अन्य जरुरी डिटेल्स
- बिजली विभाग का गालीबाज जेईः फोन पर लाइनमैन को दी भद्दी-भद्दी गलियां, बदसलूकी का ऑडियो वायरल