Rajasthan News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की स्पेशल यूनिट जोधपुर टीम ने एक कार्रवाई के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जोन-जोधपुर के कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र भारती को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

एसीबी पुलिस महानिदेशक, डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के अनुसार, परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अनुबंधित वाहन के लंबित बिलों को पास करने के बदले वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र भारती 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे. इस पर एसीबी जोधपुर टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में शिकायत की जांच कर ट्रैप कार्रवाई की.
जांच के दौरान जब नरेन्द्र भारती ने 5000 रुपये की पहली किस्त स्वीकार की, तो एसीबी टीम ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय में की गई. बताया गया कि वरिष्ठ सहायक द्वारा स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध पर गाड़ी लगाने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी.
शिकायतकर्ता महेंद्र बिश्नोई ने एसीबी को सूचित किया था कि उनके बकाया बिल पास करने के बदले नरेन्द्र भारती 20,000 रुपये मांग रहे थे और बार-बार परेशान कर रहे थे. इस शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने ट्रैप लगाया और रिश्वत लेते हुए भारती को पकड़ा. गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी के ठिकानों पर भी जांच जारी है.
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘मैं इनकम टैक्स अधिकारी हूं,’ ठग ने 2 भाइयों को लगाया 28 लाख का चूना, जानिए कैसे लगाई दोनों को चपत…
- घर पर अकेली थी 2 बच्चों की मां, देर रात घर पहुंचा देवर तो इस हालत में मिली भाभी, देखते ही पैरों तले खिसक गई जमीन
- गाजा में कहर बरपा रही इजरायली सेना : 24 घंटे में 150 लोगों की मौत, सीजफायर पर बातचीत के लिए हमास तैयार
- MP TOP NEWS TODAY: मंत्री विजय शाह के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज, सिविल जज भर्ती पर हटी रोक, व्यापमं घोटाले में 11 आरोपी को सजा, भाजपा MLA का विवादित बयान, गांजा पीती लड़कियों का Video, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- साय सरकार के सुशासन में संवर रहा बस्तर : नक्सलियों के सफाया के बाद नियद नेल्ला नार योजना का सहारा, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से हो रहे विकास कार्य