Rajasthan News: राज्य के बारां जिले के जेतपुरा गांव में एक चार वर्षीय बच्ची की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बच्ची की लाश लोहे की अलमारी में बंद मिली है। आरोप है कि हत्या जयपुर के सांगानेर इलाके में की गई और फिर शव को छिपाने के इरादे से बारां लाया गया। पुलिस ने बच्ची की मां और उसके लिव-इन पार्टनर को हिरासत में लिया है।

लाश प्लास्टिक के कट्टे में, चुन्नी से बंधी मिली
भंवरगढ़ थाने के एएसआई हुकमचंद नागर के अनुसार, शनिवार को मकान मालिक जयराम बैरवा ने पुलिस को सूचना दी कि उसके घर की अलमारी से बदबू आ रही है। जब अलमारी खोली गई, तो उसमें एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा रखा मिला, जिससे खून जैसा तरल बह रहा था। कट्टा खोलने पर उसमें एक बच्ची की लाश मिली, जो चुन्नी से बंधी हुई थी।
लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे माता-पिता
मृत बच्ची की पहचान इशिका के रूप में हुई है। वह अपने पिता महावीर और मां रोशन बाई के साथ रहती थी। महावीर और रोशन बाई लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों ने मिलकर इशिका की गला दबाकर हत्या की और शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे अलमारी में छिपा दिया।
सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास दी गई वारदात को अंजाम
शिकायतकर्ता जयराम ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि इशिका की हत्या जयपुर के सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास की गई थी। इसके बाद दोनों आरोपी बच्ची का शव लेकर बारां के जेतपुरा गांव पहुंचे, जहां उसे अलमारी में छुपा दिया गया। इस संबंध में थाना भंवरगढ़ में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है।
पहले से विवाहित थी बच्ची की मां
जानकारी के अनुसार, रोशन बाई की पहली शादी टोंक जिले के घांस गांव निवासी रविंद्र बैरवा से हुई थी। इशिका दोनों की संतान थी। लेकिन पिछले 7 महीनों से रोशन बाई जयपुर में महावीर के साथ रह रही थी और वहीं इशिका भी उनके साथ रह रही थी।
दोनों आरोपी हिरासत में, जांच जारी
पुलिस ने रोशन बाई और महावीर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामला हत्या और सबूत मिटाने की साजिश से जुड़ा हुआ माना जा रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 17 August: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- बिहार में कमजोर पड़ा मानसून, तेज धूप से बढ़ी उमस और गर्मी
- Bihar Morning News : बसपा कार्यालय में बैठक, जदयू कार्यालय में एनडीए का प्रेस कॉन्फ्रेंस, राहुल गांधी का सासाराम आगमन, पटना में डॉक्टर प्रीमियर लीग का उद्घाटन, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 खेलेंगे या नहीं? फिटनेस टेस्ट को लेकर सामने आया ये बड़ा अपडेट
- कल से यूपी टी-20 लीग सीजन-3 की शुरुआत: ओपनिंग सेरेमनी में तमन्ना भाटिया और दिशा पटानी करेंगी परफॉर्म