Rajasthan News: राज्य के बारां जिले के जेतपुरा गांव में एक चार वर्षीय बच्ची की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बच्ची की लाश लोहे की अलमारी में बंद मिली है। आरोप है कि हत्या जयपुर के सांगानेर इलाके में की गई और फिर शव को छिपाने के इरादे से बारां लाया गया। पुलिस ने बच्ची की मां और उसके लिव-इन पार्टनर को हिरासत में लिया है।

लाश प्लास्टिक के कट्टे में, चुन्नी से बंधी मिली
भंवरगढ़ थाने के एएसआई हुकमचंद नागर के अनुसार, शनिवार को मकान मालिक जयराम बैरवा ने पुलिस को सूचना दी कि उसके घर की अलमारी से बदबू आ रही है। जब अलमारी खोली गई, तो उसमें एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा रखा मिला, जिससे खून जैसा तरल बह रहा था। कट्टा खोलने पर उसमें एक बच्ची की लाश मिली, जो चुन्नी से बंधी हुई थी।
लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे माता-पिता
मृत बच्ची की पहचान इशिका के रूप में हुई है। वह अपने पिता महावीर और मां रोशन बाई के साथ रहती थी। महावीर और रोशन बाई लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों ने मिलकर इशिका की गला दबाकर हत्या की और शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे अलमारी में छिपा दिया।
सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास दी गई वारदात को अंजाम
शिकायतकर्ता जयराम ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि इशिका की हत्या जयपुर के सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास की गई थी। इसके बाद दोनों आरोपी बच्ची का शव लेकर बारां के जेतपुरा गांव पहुंचे, जहां उसे अलमारी में छुपा दिया गया। इस संबंध में थाना भंवरगढ़ में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है।
पहले से विवाहित थी बच्ची की मां
जानकारी के अनुसार, रोशन बाई की पहली शादी टोंक जिले के घांस गांव निवासी रविंद्र बैरवा से हुई थी। इशिका दोनों की संतान थी। लेकिन पिछले 7 महीनों से रोशन बाई जयपुर में महावीर के साथ रह रही थी और वहीं इशिका भी उनके साथ रह रही थी।
दोनों आरोपी हिरासत में, जांच जारी
पुलिस ने रोशन बाई और महावीर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामला हत्या और सबूत मिटाने की साजिश से जुड़ा हुआ माना जा रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- एशियाई बाजार में हाहाकार: चीन-अमेरिका तनाव ने बढ़ाई घबराहट, लेकिन यहां दिखा उम्मीद का दीया
- कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस : नशे से अपराधों को मिलता है बढ़ावा, नशाखोरी के खिलाफ चलाएं मुहिम… CM साय ने नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के व्यापार पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
- 70th Filmfare Awards : स्टेज पर लड़खड़ाईं Nitanshi Goel, तो Shahrukh Khan बने सहारा, पोस्ट शेयर एक्ट्रेस ने कहा- SRK वाला मूमेंट …
- ‘आप निश्चिंत होकर ड्यूटी कीजिये…’, CM योगी ने जनता दर्शन में आए पीड़ितों की सुनी फरियाद, CRPF जवान को बोले- समाधान सरकार पर छोड़ दीजिए
- PM Shri Schools: पीएम श्री स्कूलों के छात्रों को मिलेगा 6000 रुपये यात्रा फंड, जानिए कैसे मिलेगा योजना का लाभ