Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक चौंकाने वाला हनी ट्रैप मामला सामने आया है, जहां एक युवक को पहले झांसे में लेकर मिलने बुलाया गया और फिर उसे बंधक बनाकर अश्लील वीडियो बनाते हुए 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चाचा-भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है।

कैसे हुआ हनी ट्रैप का खेल
घटना 21 जून की है। पीड़ित युवक बाड़मेर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। उसी दिन रात को उसे उसकी एक पुरानी जान-पहचान वाली युवती के नंबर से मैसेज आया कि वह और उसकी सहेली एक कमरे पर हैं और उससे मिलना चाहती हैं। भरोसे के चलते युवक शिवनगर स्थित उस कमरे पर पहुंचा। लेकिन वहां कोई लड़की नहीं मिली, बल्कि पहले से मौजूद हुकमाराम (पुत्र भैराराम) और उसका भतीजा देवेंद्र कुमार (पुत्र तुलछाराम) समेत एक अन्य ने युवक को बंधक बना लिया।
वीडियो बनाकर फिरौती की मांग
आरोपियों ने युवक के कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो और तस्वीरें बनाईं और धमकी दी कि यदि उसने पैसे नहीं दिए तो उसे दुष्कर्म के झूठे केस में फंसा देंगे और वीडियो वायरल कर देंगे। इसके बाद युवक के परिजनों को फोन करके 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। युवक ने बार-बार हाथ जोड़कर कहा कि वह एक छात्र है और उसके पास इतने पैसे नहीं हैं, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक न सुनी।
परिजनों ने दिखाई सूझबूझ, पुलिस को दी सूचना
युवक के परिजन जब इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थ रहे, तो उन्होंने सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 जून को शिवनगर इलाके में छापा मारा और महाराजा पब्लिक स्कूल के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, तीसरा आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
बेटी के नंबर से भेजा गया था मैसेज
जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी हुकमाराम की बेटी शिवनगर में किराए के कमरे में रहती है, और उसी का मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर युवक को जाल में फंसाया गया। बेटी और पीड़ित युवक पहले से एक-दूसरे को जानते थे, जिसका फायदा उठाकर हुकमाराम ने यह पूरी साजिश रची।
पुलिस ने युवक को छुड़ाया, जांच जारी
सदर थाना पुलिस ने बताया कि परिजनों की सूझबूझ और त्वरित सूचना के चलते युवक को सही समय पर छुड़ाया जा सका। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है, और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
पढ़ें ये खबरें
- चारों श्रेणियों में अव्वल रहा छत्तीसगढ़, उद्योग संगम में दिखा सुधार और विकास का नया मॉडल, निवेशकों के लिए भरोसे का केंद्र बना राज्य
- गोंडा BSA अतुल कुमार तिवारी निलंबित, CM योगी के निर्देश पर बीएसए का निलंबन, विभागीय जांच के दिए आदेश
- मौत का इंजेक्शन! डॉक्टर के सुई लगाने के एक घंटे बाद बुजुर्ग ने तोड़ा दम, परिजनों ने डॉक्टर पर गलत दवा देने के लगाए आरोप
- पानी भरे गड्ढों में गिरकर हाथियों की मौत मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सरकार से शपथ पत्र में मांगा जवाब
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य सेंधवा-बड़वानी’: लल्लूराम डॉट कॉम और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, छोटी इंडस्ट्री लाने की हो रही प्लानिंग
