Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक चौंकाने वाला हनी ट्रैप मामला सामने आया है, जहां एक युवक को पहले झांसे में लेकर मिलने बुलाया गया और फिर उसे बंधक बनाकर अश्लील वीडियो बनाते हुए 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चाचा-भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है।

कैसे हुआ हनी ट्रैप का खेल
घटना 21 जून की है। पीड़ित युवक बाड़मेर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। उसी दिन रात को उसे उसकी एक पुरानी जान-पहचान वाली युवती के नंबर से मैसेज आया कि वह और उसकी सहेली एक कमरे पर हैं और उससे मिलना चाहती हैं। भरोसे के चलते युवक शिवनगर स्थित उस कमरे पर पहुंचा। लेकिन वहां कोई लड़की नहीं मिली, बल्कि पहले से मौजूद हुकमाराम (पुत्र भैराराम) और उसका भतीजा देवेंद्र कुमार (पुत्र तुलछाराम) समेत एक अन्य ने युवक को बंधक बना लिया।
वीडियो बनाकर फिरौती की मांग
आरोपियों ने युवक के कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो और तस्वीरें बनाईं और धमकी दी कि यदि उसने पैसे नहीं दिए तो उसे दुष्कर्म के झूठे केस में फंसा देंगे और वीडियो वायरल कर देंगे। इसके बाद युवक के परिजनों को फोन करके 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। युवक ने बार-बार हाथ जोड़कर कहा कि वह एक छात्र है और उसके पास इतने पैसे नहीं हैं, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक न सुनी।
परिजनों ने दिखाई सूझबूझ, पुलिस को दी सूचना
युवक के परिजन जब इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थ रहे, तो उन्होंने सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 जून को शिवनगर इलाके में छापा मारा और महाराजा पब्लिक स्कूल के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, तीसरा आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
बेटी के नंबर से भेजा गया था मैसेज
जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी हुकमाराम की बेटी शिवनगर में किराए के कमरे में रहती है, और उसी का मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर युवक को जाल में फंसाया गया। बेटी और पीड़ित युवक पहले से एक-दूसरे को जानते थे, जिसका फायदा उठाकर हुकमाराम ने यह पूरी साजिश रची।
पुलिस ने युवक को छुड़ाया, जांच जारी
सदर थाना पुलिस ने बताया कि परिजनों की सूझबूझ और त्वरित सूचना के चलते युवक को सही समय पर छुड़ाया जा सका। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है, और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
पढ़ें ये खबरें
- Raipur News : शराब भट्ठी में मारपीट, चाकू और बीयर की बोतल से हमला, तीन युवक घायल, CCTV में कैद हुई घटना
- मौत निगल गई ‘मासूम जिंदगी’: 2 बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत, 8 साल के बच्चे के सिर में घुसा बाइक का हैंडल
- Neemuch News: गांव में कुएं से निकला 8 फीट का विशालकाय अजगर, वन विभाग ने ऐसे किया रेस्क्यू
- बड़ी खबर : भूपेश बघेल ने कहा- मुझसे उम्मीद कर हैं कि मैं भाजपा में चले जाऊं, लेकिन मैं हिमंता बिस्व सरमा थोड़ी हूं
- मोतिहारी में वाहन चेकिंग के नाम पर अभद्रता पर उतरी पुलिस, महिला के साथ की मारपीट, जबरन घसीटकर गाड़ी में बैठाया, देखें VIDEO