Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक चौंकाने वाला हनी ट्रैप मामला सामने आया है, जहां एक युवक को पहले झांसे में लेकर मिलने बुलाया गया और फिर उसे बंधक बनाकर अश्लील वीडियो बनाते हुए 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चाचा-भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है।

कैसे हुआ हनी ट्रैप का खेल
घटना 21 जून की है। पीड़ित युवक बाड़मेर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। उसी दिन रात को उसे उसकी एक पुरानी जान-पहचान वाली युवती के नंबर से मैसेज आया कि वह और उसकी सहेली एक कमरे पर हैं और उससे मिलना चाहती हैं। भरोसे के चलते युवक शिवनगर स्थित उस कमरे पर पहुंचा। लेकिन वहां कोई लड़की नहीं मिली, बल्कि पहले से मौजूद हुकमाराम (पुत्र भैराराम) और उसका भतीजा देवेंद्र कुमार (पुत्र तुलछाराम) समेत एक अन्य ने युवक को बंधक बना लिया।
वीडियो बनाकर फिरौती की मांग
आरोपियों ने युवक के कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो और तस्वीरें बनाईं और धमकी दी कि यदि उसने पैसे नहीं दिए तो उसे दुष्कर्म के झूठे केस में फंसा देंगे और वीडियो वायरल कर देंगे। इसके बाद युवक के परिजनों को फोन करके 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। युवक ने बार-बार हाथ जोड़कर कहा कि वह एक छात्र है और उसके पास इतने पैसे नहीं हैं, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक न सुनी।
परिजनों ने दिखाई सूझबूझ, पुलिस को दी सूचना
युवक के परिजन जब इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थ रहे, तो उन्होंने सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 जून को शिवनगर इलाके में छापा मारा और महाराजा पब्लिक स्कूल के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, तीसरा आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
बेटी के नंबर से भेजा गया था मैसेज
जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी हुकमाराम की बेटी शिवनगर में किराए के कमरे में रहती है, और उसी का मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर युवक को जाल में फंसाया गया। बेटी और पीड़ित युवक पहले से एक-दूसरे को जानते थे, जिसका फायदा उठाकर हुकमाराम ने यह पूरी साजिश रची।
पुलिस ने युवक को छुड़ाया, जांच जारी
सदर थाना पुलिस ने बताया कि परिजनों की सूझबूझ और त्वरित सूचना के चलते युवक को सही समय पर छुड़ाया जा सका। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है, और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
पढ़ें ये खबरें
- उज्जैन में नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़: 5 आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख 97 हजार के जाली नोट बरामद
- नया मीटर लगवा रहे हैं या मीटर खराब है? तो जरूर पढ़ें ये खबर, पावर कॉरपोरेशन का नया नियम लागू
- ‘सभी राज्यों से ज़्यादा बिजली हम दे रहे…’, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा Net ZERO Summit में हुए शामिल, कहा- प्रदेश को ग्रीन इकॉनमी की तरफ़ बढ़ाएंगे
- MP स्टेट साइबर पुलिस का ऑपरेशन FAST: 20 जिलों में 94 फर्जी सिम विक्रेताओं पर कार्रवाई, 44 गिरफ्तार
- रायपुर में गैंगवार : दो गुटों में हिंसक झड़प, एक दूसरे पर जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, कार से कुचलने का भी प्रयास, वीडियो वायरल…