Rajasthan News: राजस्थान के दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों के बीच चल रहा पारिवारिक विवाद अब पुलिस तक पहुंच गया है। 2014 बैच की IAS भारती दीक्षित ने अपने पति और सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता निदेशक आशीष मोदी के खिलाफ जयपुर के SMS पुलिस स्टेशन में 7 नवंबर को FIR दर्ज कराई है। शिकायत में पति पर शराब पीकर धमकाना, अवैध संबंध, मारपीट, गला दबाना, पिस्तौल के बल पर बंधक बनाना और ब्लैकमेल करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए है।

शादी से पहले धोखा, कैंसर पीड़ित पिता का फायदा उठाकर मजबूर किया

भारती दीक्षित ने शिकायत में बताया कि IAS चयन के समय उनके पिता कैंसर से पीड़ित थे। उस कठिन दौर में आशीष मोदी ने उनका फायदा उठाकर शादी के लिए दबाव बनाया। शादी के बाद पता चला कि मोदी ने अपने कैडर की गलत जानकारी देकर राजस्थान कैडर हासिल किया था।

बेटी के जन्म के बाद बढ़ी हिंसा, कई बार दिल्ली भागकर बचाई जान

2018 में IVF से बेटी के जन्म के बाद आशीष मोदी का व्यवहार और आक्रामक हो गया। भारती ने आरोप लगाया कि पति ने कई बार मारपीट की, गला दबाने की कोशिश की। डर के कारण वह मैटरनिटी लीव के दौरान दिल्ली माता-पिता के पास रहीं। सरकारी आवास में रहते हुए भी सुरक्षित नहीं महसूस करती थी।

जैसलमेर-भीलवाड़ में अवैध संबंधों की चर्चा

2020 में आशीष मोदी की जैसलमेर पोस्टिंग के दौरान भारती को पति के किसी अन्य महिला से संबंध का शक हुआ। बिना बताए जैसलमेर पहुंचीं तो घर में महिला को देख लिया। इसके बाद उन्हें धमकाकर वापस भेज दिया गया। जैसलमेर के साथ-साथ भीलवाड़ा में भी मोदी की अय्याशियों की चर्चा स्थानीय मीडिया और अधिकारियों में थी।

14-15 अक्टूबर की घटना सबसे भयावह

सबसे गंभीर आरोप 14 और 15 अक्टूबर की रात का है। भारती ने बताया कि 14 अक्टूबर देर रात आशीष शराब पीकर लौटा और तलाक की धमकी दी। अगले दिन सुबह बेटी को स्कूल छोड़ने के बहाने सरकारी गाड़ी में सवार कर लिया। होमगार्ड जवान को ड्राइविंग के लिए कहा और SMS स्टेडियम के पास भारती को उतारकर दूसरे व्यक्ति को ड्राइवर बनाया।

पढ़ें ये खबरें