Rajasthan News: बस्सी वन विभाग के रेंजर को 60 हज़ार की रिश्वत गिरफ्तार किया गया है। बता दें एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने इस मामले में कार्रवाई की है। वहीं घर के नौकर को भी एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
उदयपुर एसीबी टीम के इंस्पेक्टर आदर्श कुमार के अनुसार आरोपी अब्दुल सलीम क्षेत्रीय वन अधिकारी बस्सी द्वारा पीड़ित भगवान लाल कुमावत से जलाऊ लकड़ी को खेतों एवं खाटेदारी जमीनों से क्रय कर परिवहन करने के एवज में एक लाख 25 हज़ार रुपए प्राप्त कर रसीद नहीं दी गई।
आरोपी रेंजर द्वारा बस्सी वन क्षेत्र में बिना रुकावट कार्य करने के लिए परिवादी से हर माह 50 हज़ार रुपए की मांग कर रहा था। साथ ही अपने अधीनस्थ पदस्थापित कर्मचारियों को मैनेज करने के लिये 30 हजार रुपए की मांग की गई। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी को 60 हज़ार रुपए मासिक बंदी पर सहमति दी।
मामले की शिकायत मिलते ही एसीबी टीम ने अपना जाल बिछाया। परिवादी भगवान लाल कुमावत वन विभाग रेंजर के दफ्तर पहुंच रिश्वत की राशि रेंजर अब्दुल सलीम को देने लगा। रेंजर सलीम ने अपने हाथों से रिश्वत की राशि अपने घरेलू नौकर मदन लाल गुर्जर को दे दी।
एसीबी की भनक लगते ही नौकर ने रिश्वत की राशि को क्वाटर के पीछे फेंक दिया। जिसे एसीबी ने बरामद किया। इस मामले में आरोपी रेंजर और नौकर मदन लाल गुर्जर को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भगवान बिरसा मुंडा के परपोते का हार्ट अटैक से निधन, MP के मंत्री ने जताया शोक
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर