Rajasthan News: नागौर.डीडवाना. जिले के खुनखुना थाना क्षेत्र के बांठड़ी चौराहे पर शनिवार शाम प्राइवेट बस और कार की भिड़ंत में कार सवार एक ही परिवार के सात जनों की मौत हो गई, जबकि दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में सवार सभी लोग सीकर के रहने वाले थे और गोना (मुकलावा) लेने नागौर जा रहे थे.
पुलिस के अनुसार इस हादसे में शाहरूख (22) पुत्र असलम, सद्दाम (28) पुत्र हुकुमद्दीन, मोहम्मद तोहित (15) पुत्र निजाम, मोहम्मद जुबैर (18) पुत्र शौकत, मोहम्मद रसीद (12) पुत्र शकील, आसिफ (30) पुत्र मोहम्मद (17) और मोहम्मद राशिद (21) पुत्र जमील की मौत हुई है. शाहरूख (22) पुत्र जमील और आसिफ (6) गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे में घायल आरिफ उछलकर कार से बाहर गिर गया, जिससे उसकी जान बच गई. आसिफ को सीकर और शाहरूख को जयपुर रेफर किया गया है. सभी मृतक आपस में रिश्तेदार हैं. अचानक हुए हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़ पड़े. सूचना मिलते ही खुनखुना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके अलावा डीडवाना-कुचामन एसपी प्रवीण कुमार और डीडवाना एएसपी योगेन्द्र फौजदार मौके पर पहुंचे. लोगों की मदद से हादसे के हताहतों को बांगड़ अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने सात जनों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक युवक व बालक आरिफ का उपचार चल रहा है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- JSSC CGL पेपर लीक: CID को मिले सबूत की होगी फॉरेंसिक जांच, 22 को हाईकोर्ट में सुनवाई
- Jiwaji University फर्जीवाड़ा: हटाए जा सकते हैं कुलगुरु, राज्यपाल ने जताई नाराजगी, फर्जी कॉलेज को मान्यता देने के मामले में EOW ने दर्ज की है FIR
- लुधियाना पश्चिम सीट खाली, 6 महीने के भीतर उपचुनाव कराना अनिवार्य
- महाकुंभ : छत्तीसगढ़ मंडप में लगी अपर कलेक्टर अरुण मरकाम की ड्यूटी, इंद्रजीत बर्मन का लेंगे स्थान
- Transfer News : राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के तबादले का संशोधित आदेश जारी, देखें लिस्ट