Rajasthan News: मोईकलां. कैथून-धरनावदा स्टेट हाइवे 51 पर बपावर थाना क्षेत्र के गेहूंखेड़ी गांव के पास बुधवार देर शाम एक बाइक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टहल कर घर लौट रही सात महिलाओं को टक्कर मारकर घायल कर दिया. इनमें से चार घायल महिलाओं को कोटा रेफर किया है.
सहायक उपनिरीक्षक पुरुषोतम मीणा ने बताया कि गेहूंखेड़ी गांव निवासी शिल्पा नागर, निकिता नागर, दीक्षा नागर, संध्या नागर, पायल नागर, मीना नागर व मनु नागर बुधवार देर शाम को टहल कर घर लौट रही थी. इसी दौरान पीछे से तेज गति से बाइक पर आए विमल नागर निवासी बूढनी ने इन महिलाओं को टक्कर मार दी.
जिससे सातों महिलाएं घायल हो गई. इनमें से चार घायलों को बपावर सीएचसी से कोटा रेफर कर दिया. एक घायल महिला को गर्भवती बताया गया है. पुलिस ने बताया कि बाइक चालक विमल नागर घटना के समय शराब के नशे में था.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भगवान बिरसा मुंडा के परपोते का हार्ट अटैक से निधन, MP के मंत्री ने जताया शोक
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर