Rajasthan News: स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा शहर में राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी के तहत सीवरेज परियोजना के 2 कार्यों का लोकार्पण कर कोटा शहर वासियों को सौगात दी है।
लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि आरयूआईडीपी के कार्यों की सौगात मिलने से कोटा शहर के नदी पार एवं पटरी पार की विभिन्न कॉलोनियों के नागरिकों को सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि 525 करोड रुपए व्वय कर 326.70 किलोमीटर सीवर लाइन डाली गई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 40 एमएलडी धाकड़खेड़ी एवं 15 एमएलडी कालातालाब में एसटीपी तथा 4.77 एमएलडी थेगड़ा, 1.58 एमएलडी बोरखेड़ा में सीवेज पंपिंग स्टेशन की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि इन सीवरेज लाइनों से 41 हजार 314 परिवारों को कनेक्शन से जोड़ा जा चुका है।
उन्होंने कहा कि 126.59 करोड रुपए से 80.34 किलोमीटर की सीवर लाइन बिछाई गई है। उन्होंने कहा कि 15 एमएलडी बालिता, 02 एमएलडी ऑक्सीजन में एसटीपी की स्थापना की गई है। 1.2 एमएलडी कमला उद्यान, 02 एमएलडी विकास नगर में सीवेज पंपिंग स्टेशन की स्थापना की गई है। जिसमें 6 हजार 904 परिवारों को सीवर कनेक्शन से जोड़ा गया है।
स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा सीवरेज परियोजना के कार्य पर 126.59 करोड रुपए खर्च किये गए हैं। उन्होंने कहा कि इस लोकार्पण के पश्चात नागरिक लाभान्वित हो सकेंगे। सीवरेज परियोजना के पैकेज दो के तहत 525 करोड रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शहर वासियों को सीवरेज की समस्या से स्थाई रूप से निजात मिलेगी और शहर के नागरिकों को भी इस परियोजना का लाभ मिलेगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत