Rajasthan News: स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा शहर में राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी के तहत सीवरेज परियोजना के 2 कार्यों का लोकार्पण कर कोटा शहर वासियों को सौगात दी है।
लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि आरयूआईडीपी के कार्यों की सौगात मिलने से कोटा शहर के नदी पार एवं पटरी पार की विभिन्न कॉलोनियों के नागरिकों को सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि 525 करोड रुपए व्वय कर 326.70 किलोमीटर सीवर लाइन डाली गई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 40 एमएलडी धाकड़खेड़ी एवं 15 एमएलडी कालातालाब में एसटीपी तथा 4.77 एमएलडी थेगड़ा, 1.58 एमएलडी बोरखेड़ा में सीवेज पंपिंग स्टेशन की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि इन सीवरेज लाइनों से 41 हजार 314 परिवारों को कनेक्शन से जोड़ा जा चुका है।
उन्होंने कहा कि 126.59 करोड रुपए से 80.34 किलोमीटर की सीवर लाइन बिछाई गई है। उन्होंने कहा कि 15 एमएलडी बालिता, 02 एमएलडी ऑक्सीजन में एसटीपी की स्थापना की गई है। 1.2 एमएलडी कमला उद्यान, 02 एमएलडी विकास नगर में सीवेज पंपिंग स्टेशन की स्थापना की गई है। जिसमें 6 हजार 904 परिवारों को सीवर कनेक्शन से जोड़ा गया है।
स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा सीवरेज परियोजना के कार्य पर 126.59 करोड रुपए खर्च किये गए हैं। उन्होंने कहा कि इस लोकार्पण के पश्चात नागरिक लाभान्वित हो सकेंगे। सीवरेज परियोजना के पैकेज दो के तहत 525 करोड रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शहर वासियों को सीवरेज की समस्या से स्थाई रूप से निजात मिलेगी और शहर के नागरिकों को भी इस परियोजना का लाभ मिलेगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Jharkhand Election: झारखंड में दोपहर 3 बजे तक 60% मतदान; घाटशिला ने मारी बाजी, राजधानी रांची में सबसे कम वोटिंग
- भोपाल में बन रही हाईटेक गौशाला: 10 हजार गायों को मिलेगा आश्रय, कलेक्टर ने किया निरीक्षण
- चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट ने अजित पवार से कहा- आप अपने पैरों पर खड़े होना सीखिए…
- हॉकी खिलाड़ी आकाशदीप सिंह और मोनिका मलिक की हुई सगाई, 15 नवंबर को लेंगे फेरे
- Bihar News: शिक्षकों से जुड़े हर सवाल का मंत्री सुनील कुमार ने दिया जवाब, बोले- रिक्त पदों को BPSC परीक्षा के माध्यम से जल्द भरा जाएगा