Rajasthan News: पशुपालन विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने कहा कि राज्य पशुपालन के क्षेत्र में लगातार प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है साथ ही उन्नत नस्लीय पशुधन के क्षेत्र में भी नए आयाम स्थापित हो रहे है. उन्होंने कहा कि बस्सी स्थित फ्रोज़न सीमन बैंक पशुओं में नस्लीय सुधार में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गयी बजट घोषणा के अनुरूप राज्य में शीघ्र ही बस्सी स्थित परिसर में सेक्स सॉर्टेड सीमन लैब की स्थापना की जाएगी. जिसकी वजह से पशुपालकों को उन्नत नस्लीय पशुधन विकास में नए आयाम स्थापित करने में आवश्यक सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.
शुद्ध देशी एवं विदेशी नस्ल के पशुओं का हो रहा विस्तार
शासन सचिव ने बस्सी स्थित फ्रोजन सीमन बैंक का अवलोकन किया इस मौके पर उन्होंने विभिन्न उन्नत प्रकार की शुद्ध देशी और विदेशी नस्लों के बैलों के स्वास्थ्य और उनसे उत्पादित कुल सीमन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर कहा कि राज्य अब विश्व पटल पर शुद्ध देशी एवं विदेशी नस्ल के पशुधन विकास में अपनी अलग पहचान स्थापित कर रहा है। इस मौके पर उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पशुपालकों को नस्लीय सुधार सम्बंधित सभी समुचित सुविधाएं मुहैया कराई जाए और उन्हें आ रही हर समस्या का प्रमुखता से समाधान किया जाये।
इस दौरान शासन सचिव महाविद्यालय के शिक्षण संकाय सदस्य, कर्मचारीगण, छात्र-छात्राओं के साथ मुखातिब हुए। शासन सचिव महोदय ने महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन का मोके पर अवलोकन किया और नवनिर्मित होने वाले पशु चिकित्सा महाविद्यालय के लिए भूमि का अवलोकन कर उसके भूमि प्रारूप की समीक्षा की ।
इस मौके पर डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय प्रो. धर्म सिंह मीना, अतिरिक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, डॉ. प्रकाश भाटी ,उपजिला मजिस्ट्रेट, बस्सी शिवचरण शर्मा, ई.एन.एफ फार्म, फ्रोजेन सीमेन बैंक बस्सी के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार
- यहां तो बड़ा खेल हो गया! डेरी के कर्मचारियों ने 1 करोड़ से अधिक किया गबन, 7 लोगों पर केस दर्ज
- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा
- MP के इस जिले में बिना दशहरा हुआ रावण दहन: रामलीला मेले में शामिल हुए शिवराज सिंह, कहा- आज ही रावण वध और श्री राम का राज तिलक सुखद संयोग
- तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, 5 बच्चों का बाप है आरोपी