Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉक्टर पथरी के दर्द से तड़प रहे मरीज के साथ भद्दा मजाक करता दिख रहा है. 1 मिनट 47 सेकंड के इस वीडियो में डॉक्टर मरीज से पूछता है, “तुमने वोट किसे दिया था?” और फिर तंज कसते हुए कहता है, “जिसे वोट दिया है, उससे कहो कि अस्पताल में नई सोनोग्राफी मशीन लगवा दे.”

वीडियो में पथरी से पीड़ित मरीज डॉक्टर से सोनोग्राफी जांच के लिए पहुंचता है. उसे बताया जाता है कि जांच की वेटिंग लिस्ट एक महीने लंबी है. दर्द से परेशान मरीज जल्दी जांच या दवा की गुहार लगाता है. जवाब में डॉक्टर कहता है, “सरकार से बोलो कि नई सोनोग्राफी मशीन लगवा दे, या जिसे वोट दिया है, उससे कहो.” जब मरीज बताता है कि उसने रविंद्र सिंह भाटी को वोट दिया, तो डॉक्टर हंसते हुए कहता है, “तो भाटी से कहो कि नई मशीन लगवा दे. वोट दिए हैं तो MLA फंड से इतना तो कर ही सकते हैं.” इसके बाद डॉक्टर और उनके सहयोगी ठहाके लगाते हैं.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. यूजर्स ने डॉक्टर के इस व्यवहार को अमानवीय और गैर-जिम्मेदाराना बताया है. कई लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और अस्पतालों में उपकरणों की अनुपलब्धता पर सवाल उठाए हैं.
बाड़मेर राजकीय अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन की कमी और लंबी वेटिंग लिस्ट ने मरीजों की परेशानी को उजागर किया है. इस घटना ने चिकित्सा सुविधाओं की बदहाली और डॉक्टरों के रवैये पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. फिलहाल, अस्पताल प्रशासन या स्थानीय अधिकारियों की ओर से इस वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को हाल के विधानसभा चुनावों से जोड़ रहे हैं, जहां रविंद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी. हालांकि, वीडियो की प्रामाणिकता और तारीख की पुष्टि नहीं हो सकी है. यह घटना स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ राजनीतिक जवाबदेही पर भी बहस छेड़ रही है.
पढ़ें ये खबरें
- बिहार में मौसम का बदला मिजाज, सर्द हवाओं की आहट, IMD का अलर्ट – नवंबर में पड़ेगी जबरदस्त ठंड
- 77वां जन्मदिन मना रही हैं Hema Malini, आज भी मशहूर हैं उनकी लव स्टोरी के किस्से, धर्मेंद्र के डांस पर हो गई थीं फिदा …
- कैंसिल, कैसिंल, कैंसिलः त्योहारों को देखते हुए UP में रद्द की गई छुट्टियां, जानिए आखिर किस विभाग के लिए जारी किया गया आदेश
- 50 साल के हुए Rajeev Khandelwal, मॉडलिंग से की थी करियर की शुरूआत, इस शो से घर-घर मिली पहचान …
- Happy Birthday Shardul Thakur: महल जैसा घर, करोड़ों में सैलरी…बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं ‘लॉर्ड’ शार्दुल, जानें उनके करियर से जुड़ी दिलचस्प बातें