
Rajasthan News: लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच राजस्थान को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। लोकसभा चुनाव से पहले बालोतरा जिले के समदड़ी इलाके में महिलाओं द्वारा एक महिला को नग्न घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामले की जानकारी सामने आते ही एसपी ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि बालोतरा जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ महिलाओं द्वारा एक महिला को अर्धनग्न अवस्था में बाल घसीटते हुए गांव में घुमाया। इसका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसके बालोतरा जिला पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर तुरंत जांच आरंभ कर दी है।
सूत्रों के अनुसार प्रेम प्रसंग के चलते महिला के साथ गांव की ही कुछ महिलाओं ने इस घटना को अंजाम दिया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। बालोतरा-समदड़ी थाना इलाके में सरवड़ी गाँव में एक महिला के साथ मारपीट कर अर्द्धनग्न कर वीडियो वायरल करने की घटना के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण 74/24 थाना समदड़ी में दर्ज किया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CM डॉ मोहन ने श्रीकृष्ण पाथेय के संबंध में की बैठक: कहा- राजस्थान सरकार के साथ मिलकर होगा काम, गुजरात गमन पथ के लिए गुजरात सरकार से भी लेंगे सहयोग
- आतंकी लाजर मसीह की ट्रांजिट रिमांड खारिज, कोर्ट ने दी 14 दिन की न्यायिक हिरासत, पंजाब पुलिस ने की थी ये मांग
- रायपुर फायरिंग अपडेट : गोली चलाने वाला बाप-बेटा गिरफ्तार, आपसी विवाद पर घटना को दिया था अंजाम
- फूफा ने भतीजी को बनाया हवस का शिकार: नहाने के बहाने ले गया, नर्मदा नदी किनारे किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
- छत्तीसगढ़ बार काउंसिल के चुनाव की जनहित याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम तैयार कर पेश करने के दिए निर्देश