Rajasthan News: विधानसभा सत्र के दौरान मंगलवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और खंडार से विधायक जितेंद्र गोठवाल के बीच जमकर तकरार हो गई। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का एजेंडा फ्लोर मैनेजमेंट था, लेकिन जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का मुद्दा छिड़ते ही माहौल गरमा गया।

जल जीवन मिशन का मुद्दा
बैठक में विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि जल जीवन मिशन में गड़बड़ी करने वाले PHED अफसरों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने तर्क दिया कि जब विधायक भ्रष्टाचार का मामला सदन में उठाते हैं, तो सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। रिपोर्ट आने के बावजूद अफसरों पर कार्रवाई न होना चिंता का विषय है।
मंत्री किरोड़ी का पलटवार
गोठवाल की बात पर कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा बीच में कूद पड़े। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक जाति विशेष के अफसरों को निशाना बना रहे हैं और यह मामला दुर्भावना से उठाया जा रहा है। इस आरोप पर गोठवाल ने आपत्ति जताई और दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। हालांकि, बाद में जब मीडिया ने गोठवाल से इस विवाद पर बात करनी चाही तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। बता दें कि किरोड़ी और गोठवाल दोनों सवाईमाधोपुर जिले से आते हैं। लंबे समय से स्थानीय राजनीति को लेकर दोनों नेताओं के बीच खींचतान रही है। विधायक दल की बैठक में यह मतभेद खुलकर सामने आ गया।
ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादले का मुद्दा
बैठक में एक और बड़ा मुद्दा ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादले का रहा। कई विधायकों ने तबादलों पर लगे बैन को हटाने की मांग उठाई। सुझाव दिया गया कि पहले चरण में जिले के भीतर और दूसरे चरण में जिले से बाहर तबादले किए जाएं, ताकि वर्षों से परेशान शिक्षकों को राहत मिले। मुख्यमंत्री ने इस पर सकारात्मक विचार का आश्वासन दिया।
पढ़ें ये खबरें
- Asia Cup 2025, AFG vs HK: अफगानिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 94 रन से दी करारी शिकस्त, अटल-उमरजई ने लगाई फिफ्टी
- Apple ने लॉन्च किया iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max, जानिए कीमत और फीचर्स
- iPhone 17 Air, सबसे पतला iPhone लॉन्च… साथ में हैं ये धांसू फिचर्स
- CM धामी ने नेपाल के राजनैतिक हालातों के मद्देनजर की आपात बैठक: अफसरों को दिए कड़े निर्देश, कहा- किसी भी प्रकार की संदिग्ध…
- रीवा में खाद लेने के दौरान किसानों में भगदड़, मची चीख-पुकार, कई महिलाएं भी घायल, अस्पताल में भर्ती