Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले के आरोपी शिक्षक शेर सिंह मीणा को शिक्षा विभाग ने पदोन्नत कर दिया। बाद में विवाद होने के बाद विभाग ने अपनी गलती सुधारते हुए पदस्थापन आदेश को निरस्त कर दिया।
बता दें कि अब इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं शिक्षा निदेशक ने कुछ अधिकारियों से जवाब मांगने के लिए उन्हें आदेशित भी किया है।
बता दें कि रीट की परीक्षा में नकल और पेपर लीक प्रकरण में मास्टरमाइंड शिक्षक अनिल मीणा उर्फ शेर सिंह की भूमिका सामने आने के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया। शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को सिरोही जिला शिक्षा विभाग द्वारा इसकी सूचना भी दी गई थी।
शेर सिंह मीणा सिरोही में ही पदस्थ था। वहीं पदोन्नति आदेश में उसका नाम शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर बवाल मच गया। इसके बाद ही शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को इस भूल का पता चला।
छुट्टी के दिन जारी किया निरस्त करने के आदेश
रीट मामले में बर्खास्त शिक्षक के पदोन्नति आदेश जारी किए जाने का गंभीर मामला सामने आते ही निदेशक गौरव अग्रवाल ने छुट्टी के दिन रविवार को संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। बाद में पदोन्नति आदेश में संशोधित आदेश जारी किया गया।
जारी आदेश में कहा गया कि राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा प्राचार्य और समकक्ष पदों पर पदोन्नति हेतु गठित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के बाद प्राचार्य-समकक्ष पद डीपीसी वर्ष 2022-23 के लिए क्रम संख्या 46 वरिष्ठता नं. 116 वरिष्ठता वर्ष 2022-23 द्वारा अनिल कुमार मीणा का पदोन्नति पर पदस्थापन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भवरी सिरोही से सरकारी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धरसर (505305) बाड़मेर किया गया था। उक्त पदस्थापन आदेश को निरस्त कर दिया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, स्मार्ट मीटर को लेकर विपक्ष ने किया जमकर हंगामा
- बांग्लादेश में निशाने पर प्रेस, कट्टपंथियों के हमले के बाद ‘प्रोथोम अलो’ के संपादक ने कहा – ‘पीछे नहीं हटेंगे’
- फार्मेसी के छात्र ने कॉलेज प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप, Video जारी कर कहा- डिप्रेशन में हूं
- Parliament Winter Session Live: संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, प्रियंका गांधी लेंगी संसद सदस्यता की शपथ
- Big Breaking: 11 जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीशों के तबादले, देखें सूची