Rajasthan News : अगर आप भी रोडवेज और प्राइवेट बसों में सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने अलग-अलग कैटेगरी की बसों के किराए में वृद्धि की घोषणा (RJ Bus Fare Hike) की है. सभी कैटेगरी में 10 से 20 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है. नई दरें 5 अगस्त की रात 12 बजे से लागू हो गई हैं.

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) अध्यक्ष शुभ्रा सिंह ने जानकारी दी कि राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार यह संशोधन किया गया है. इसके अनुसार साधारण सेवा बसों के किराए में प्रति यात्री प्रति किलोमीटर 10 पैसे की वृद्धि की गई है. किराए में बढ़ोतरी के बावजूद अतिरिक्त चार्ज की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यात्रियों से अलग से लिए जाने वाले अधिभार पहले की तरह ही वसूले जाएंगे. ये दरें राजस्थान राज्य की सीमा के अंदर लागू होंगी.
कितनी हुई बढ़ोतरी
नई दरों के मुताबिक सेमी-डीलक्स बसों के लिए यह वृद्धि 12 पैसे है. डीलक्स (नॉन-एसी) श्रेणी की बसों के लिए 15 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है. AC बसों के किराए में भी 15 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है. वातानुकूलित (AC) श्रेणी की सुपर लग्जरी बसों में यात्रा 20 पैसे प्रति किलोमीटर महंगी होगी.
क्या है बसों का नया किराया
यात्री किराए की नई दरें लागू होने के बाद साधारण बसों में प्रति किलोमीटर किराया अब 95 पैसे प्रति यात्री होगा. इसी प्रकार से सेमी-डीलक्स बसों के लिए 1.10 रुपये, डीलक्स (Non-AC) बसों के लिए 1.25 रुपये, वातानुकूलित सेवाओं के लिए 1.80 रुपये और सुपर लग्जरी वातानुकूलित सेवा के लिए 2.10 रुपये प्रति किलोमीटर प्रति यात्री होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें