Rajasthan News: जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने कहा कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत कम प्रगति वाले बीकानेर, जयपुर ग्रामीण, करौली एवं कोटपूतली-बहरोड जिलों के अधीक्षण अभियंताओं को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं ।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग 14 निर्धारित इन्डेक्स के आधार पर की जा रही है। इन्डेक्स में इन जिलों की प्रगति निम्न स्तर की पाई गई है। साथ ही जिन जिलों में जल जीवन मिशन के तहत जो ठेकेदार निर्धारित टारगेट के अनुसार कार्य नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
शासन सचिव मंगलवार को शासन सचिवालय से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल जल कनेक्शन की गति को बढ़ाया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन जिलों में कनेक्शन की प्रगति कम है, वहां के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सहित अधीक्षण अभियंता फील्ड में जाएं, साथ ही अपने-अपने जिलों के ठेकेदार एवं अधिकारियों के साथ बैठक लिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत जो पेयजल के स्रोत हैं उनकी हर हालत में 15 अगस्त तक जिओ टेगिग करवाया जाना सुनिश्चित करें।
जल जीवन मिशन के मिशन डायरेक्टर डॉ बचनेश अग्रवाल ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत उदयपुर, करौली, भरतपुर, डीग एवं गंगापुर सिटी जिलों में विद्युत कनेक्शन की पेंडेंसी बहुत ज्यादा है। उन्होंने इन जिलों के अधीक्षण अभियंताओं को शीघ्र कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मिशन के तहत जो अवधि पार प्रोजेक्ट को शीघ्रता से पूर्ण करवाने के भी निर्देश दिए।
ये खबरें भी पढ़ें
- राहुल गांधी का बिहार दौरा आज, विधानसभा से पहले कांग्रेस की जड़, जमीन और जनाधार बढ़ाने पर होगा फोकस, जानें पूरा शेड्यूल
- ऑटो एक्सपो 2025: लेक्सस इंडिया ने पेश किए कई कॉन्सेप्ट और वाहन, जानें डिटेल में
- Rajasthan News: बच्चों के नंबर कम तो फेल होंगे टीचर, शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान
- ग्वालियर में पूर्व सब रजिस्ट्रार के घर ED की रेड: टीम के हाथ लगे अहम दस्तावेज, रात 11 बजे बुलाया सुनार, केके अरोरा का सौरभ शर्मा से है लिंक
- Ayushman Yojana: आयुष्मान भारत योजना फिलहाल दिल्ली नहीं होगी लागू, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई; केजरीवाल बोले- यह देश का सबसे बड़ा घोटाला