Rajasthan News: जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर प्रथम इकाई ने मंगलवार को सोनूराम उपनिरीक्षक पुलिस (बैच-2021) पुलिस थाना हरमाड़ा को परिवादी से 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

Police made uninvited guests their guests at the wedding

एसीबी महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर प्रथम इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके विरुद्ध दर्ज प्रकरण में धाराएं हल्की करने, आरोपी परिवार के एक सरकारी कार्मिक को मुल्जिम नहीं बनाने तथा अधिक पीसी रिमाण्ड नहीं लेने की एवज में प्रति व्यक्ति 40 हजार रुपए के हिसाब से आरोपी सोनूराम उपनिरीक्षक पुलिस (बैच 2021) पुलिस थाना हरमाड़ा दो लाख रुपए की घूस लेकर परेशान कर रहा है.

इस पर एसीबी के डीआईजी डॉ. रवि के सुपरविजन में एसीबी की जयपुर नगर प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर आरोपी सोनूराम उपनिरीक्षक को परिवादी से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें