Rajasthan News: जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर प्रथम इकाई ने मंगलवार को सोनूराम उपनिरीक्षक पुलिस (बैच-2021) पुलिस थाना हरमाड़ा को परिवादी से 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
एसीबी महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर प्रथम इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके विरुद्ध दर्ज प्रकरण में धाराएं हल्की करने, आरोपी परिवार के एक सरकारी कार्मिक को मुल्जिम नहीं बनाने तथा अधिक पीसी रिमाण्ड नहीं लेने की एवज में प्रति व्यक्ति 40 हजार रुपए के हिसाब से आरोपी सोनूराम उपनिरीक्षक पुलिस (बैच 2021) पुलिस थाना हरमाड़ा दो लाख रुपए की घूस लेकर परेशान कर रहा है.
इस पर एसीबी के डीआईजी डॉ. रवि के सुपरविजन में एसीबी की जयपुर नगर प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर आरोपी सोनूराम उपनिरीक्षक को परिवादी से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा