Rajasthan News: राजस्थान के चर्चित एसआई पेपर लीक मामले में रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं। गुरुवार (10 अक्टूबर) को एसओजी ने चार ट्रेनी एसआई और एक डमी कैंडिडेट सहित पांच आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और रिमांड की मांग की। कोर्ट ने सुनवाई के बाद ट्रेनी एसआई नीरज, मोनिका, रेणु और सुरजीत को 17 अक्टूबर तक रिमांड पर भेज दिया, जबकि डमी कैंडिडेट संतोष को दो दिन की रिमांड पर भेजा गया है। एसओजी ने आरोपियों से और खुलासे की उम्मीद जताई है।

कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी पर जोरदार बहस हुई। ट्रेनी एसआई नीरज के वकील स्वदीप सिंह होरा ने दलील दी कि नीरज को गिरफ्तारी के कारणों की लिखित सूचना नहीं दी गई, जो सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के खिलाफ है। इसके जवाब में एसओजी के वकील सागर तिवाड़ी ने कहा कि सभी आरोपियों को गिरफ्तारी के कारण बताए गए हैं और आगे की पूछताछ के लिए रिमांड जरूरी है।
करीब 5 घंटे तक चली बहस के बाद कोर्ट ने आरोपियों की रिमांड मंजूर की। नीरज के वकील ने मारपीट के आरोप भी लगाए, जिसका एसओजी ने खंडन किया और मेडिकल रिपोर्ट पेश करने की बात कही। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद रिमांड का आदेश जारी किया, जिससे आगे और खुलासे होने की संभावना है।
पढ़ें ये खबरें भी
- CG News : खेती के लिए पानी नहीं देनें पर लाठी-डंडों से पिटाई, 2 लाख रुपए कैश और मोबाइल लूटने का भी आरोप, मामला दर्ज
- काली चौदस 2025: दिवाली से एक दिन पहले क्यों होती मां काली की पूजा ? जानें रहस्यमय तांत्रिक कारण
- सासाराम: परिवार संग ताराचंडी मंदिर पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा, देवी मां की आराधना कर मांगी जीत की दुआ
- अघोरी तक को नहीं छोड़ा : अज्ञात लोगों ने उतारा मौत के घाट, त्रिशूल से किया हमला, पत्नी पर भी किया वार
- जबलपुर स्टेशन में समोसा बेचने वाले की दंबगईः UPI ट्रांजेक्शन फेल हुआ तो यात्री की घड़ी छीन ली, वीडियो वायरल, DRM ने दिए कार्रवाई के निर्देश