Rajasthan News: राजस्थान के चर्चित एसआई पेपर लीक मामले में रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं। गुरुवार (10 अक्टूबर) को एसओजी ने चार ट्रेनी एसआई और एक डमी कैंडिडेट सहित पांच आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और रिमांड की मांग की। कोर्ट ने सुनवाई के बाद ट्रेनी एसआई नीरज, मोनिका, रेणु और सुरजीत को 17 अक्टूबर तक रिमांड पर भेज दिया, जबकि डमी कैंडिडेट संतोष को दो दिन की रिमांड पर भेजा गया है। एसओजी ने आरोपियों से और खुलासे की उम्मीद जताई है।

कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी पर जोरदार बहस हुई। ट्रेनी एसआई नीरज के वकील स्वदीप सिंह होरा ने दलील दी कि नीरज को गिरफ्तारी के कारणों की लिखित सूचना नहीं दी गई, जो सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के खिलाफ है। इसके जवाब में एसओजी के वकील सागर तिवाड़ी ने कहा कि सभी आरोपियों को गिरफ्तारी के कारण बताए गए हैं और आगे की पूछताछ के लिए रिमांड जरूरी है।
करीब 5 घंटे तक चली बहस के बाद कोर्ट ने आरोपियों की रिमांड मंजूर की। नीरज के वकील ने मारपीट के आरोप भी लगाए, जिसका एसओजी ने खंडन किया और मेडिकल रिपोर्ट पेश करने की बात कही। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद रिमांड का आदेश जारी किया, जिससे आगे और खुलासे होने की संभावना है।
पढ़ें ये खबरें भी
- माओवादियों की पांचवीं शांति वार्ता की अपील पर गृहमंत्री विजय शर्मा का तीखा जवाब- कहा, जो बस्तर के दर्द में कभी खड़े नहीं हुए, उनसे नहीं होगी कोई बातचीत, वार्ता तभी संभव जब माओवादी स्वयं सामने आएं
- मंत्री विजय शाह की कुर्सी जाना तय! CM डॉ. मोहन का बड़ा फैसला, कार्रवाई करने के दिए निर्देश
- लाडली बहनों को कल मिलेगी सौगात: सीएम डॉ मोहन जारी करेंगे 24वीं किस्त, इन दो योजनाओं की राशि भी करेंगे ट्रांसफर
- 13 साल बाद बेटे ने घर की दहलीज पर रखा कदम, परिवार ने कहा- वनवास हुआ खत्म, ये है पूरा मामला
- …तो UP में ऐसे आएगा रामराज्य! मुस्लिम युवक के साथ अभद्रता, जबरदस्ती लगवाए जय श्रीराम के नारे, फिर…