Rajasthan News: राजस्थान के चर्चित एसआई पेपर लीक मामले में रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं। गुरुवार (10 अक्टूबर) को एसओजी ने चार ट्रेनी एसआई और एक डमी कैंडिडेट सहित पांच आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और रिमांड की मांग की। कोर्ट ने सुनवाई के बाद ट्रेनी एसआई नीरज, मोनिका, रेणु और सुरजीत को 17 अक्टूबर तक रिमांड पर भेज दिया, जबकि डमी कैंडिडेट संतोष को दो दिन की रिमांड पर भेजा गया है। एसओजी ने आरोपियों से और खुलासे की उम्मीद जताई है।

कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी पर जोरदार बहस हुई। ट्रेनी एसआई नीरज के वकील स्वदीप सिंह होरा ने दलील दी कि नीरज को गिरफ्तारी के कारणों की लिखित सूचना नहीं दी गई, जो सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के खिलाफ है। इसके जवाब में एसओजी के वकील सागर तिवाड़ी ने कहा कि सभी आरोपियों को गिरफ्तारी के कारण बताए गए हैं और आगे की पूछताछ के लिए रिमांड जरूरी है।
करीब 5 घंटे तक चली बहस के बाद कोर्ट ने आरोपियों की रिमांड मंजूर की। नीरज के वकील ने मारपीट के आरोप भी लगाए, जिसका एसओजी ने खंडन किया और मेडिकल रिपोर्ट पेश करने की बात कही। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद रिमांड का आदेश जारी किया, जिससे आगे और खुलासे होने की संभावना है।
पढ़ें ये खबरें भी
- ओडिशा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक निर्धारित, राज्य मंत्रिमंडल ने संशोधन को दी मंजूरी
- पहलगाम में हुए हमले की अकाली तख्त ने की कड़ी निंदा, कहा – याद आई सीखो की मौत
- Pahalgam Terrorist Attack: शहीद नेवी ऑफिसर की पत्नी पर ओसाफ ने किया आपत्तिजनक कमेंट, लिखा-‘महिला ने शूटर हायर कर पति को मरवाया’
- चेम्बर पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में एक ‘विज्ञापन’ बन गया विवाद का विषय, जानिए क्या है वजह?
- Pahalgam Terrorist Attack: आतंकी हमले में मारे गए कारोबारी दिनेश मिरानिया का शव पहुंचा रायपुर, श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़