Rajasthan News: राजस्थान में 2021 की SI भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड पोरव कालेर की साली प्रियंका गोस्वामी फरार हो गई है। प्रियंका, जो जैसलमेर पुलिस लाइन में तैनात थी, को 18 मार्च को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने पूछताछ के लिए बुलाया था। 21 मार्च को जयपुर रवाना होने की बात कहकर निकली, लेकिन बीच रास्ते में उसका फोन स्विच ऑफ हो गया और वह लापता हो गई।

पेपर लीक में प्रियंका की संलिप्तता
SOG के एडीजी वी.के. सिंह के अनुसार, पूछताछ में पोरव कालेर ने बताया कि 15-20 ट्रेनी SI को लीक हुआ पेपर पढ़ाया गया था। इसमें प्रियंका की दोस्त मोनिका का नाम भी सामने आया। इसके बाद प्रियंका को मुख्यालय बुलाया गया, लेकिन वह पहुंचने से पहले ही गायब हो गई।
पुलिस की जांच और शक गहराया
SOG ने प्रियंका को नोटिस भेजकर जयपुर बुलाया था, लेकिन वह रास्ते में ही लापता हो गई। पुलिस को शक है कि वह पेपर लीक में शामिल हो सकती है, क्योंकि उसके गायब होने से उसकी भूमिका पर संदेह और मजबूत हो गया है। प्रियंका का SI भर्ती परीक्षा में मेरिट नंबर 102 था। SOG अब उन सभी ट्रेनी SI के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जो इस घोटाले में शामिल हो सकते हैं। जैसलमेर पुलिस और SOG प्रियंका की तलाश में जुटी है।
पढ़ें ये खबरें
- नीमच दौरे पर अमित शाह और सीएम डॉ मोहन: CRPF स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल, राइजिंग डे परेड की लेंगे सलामी
- Char Dham Yatra 2025 के लिए 17 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, अक्षय तृतीया से शुरू हो रही यात्रा
- हत्या या कुछ और…? जंगल में फंदे से लटकता मिला सगे भाइयों का कंकाल, 28 जनवरी से थे लापता
- दमोह जिला अस्पताल में हंगामा: स्टाफ ने बंद किया काम, ये है पूरा मामला
- कॉलेज बंक मार कर बीयर पार्टी: छात्र-छात्राओं ने खुलेआम छलकाए जाम, VIDEO वायरल