Rajasthan News: राजस्थान में 2021 की SI भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड पोरव कालेर की साली प्रियंका गोस्वामी फरार हो गई है। प्रियंका, जो जैसलमेर पुलिस लाइन में तैनात थी, को 18 मार्च को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने पूछताछ के लिए बुलाया था। 21 मार्च को जयपुर रवाना होने की बात कहकर निकली, लेकिन बीच रास्ते में उसका फोन स्विच ऑफ हो गया और वह लापता हो गई।

पेपर लीक में प्रियंका की संलिप्तता
SOG के एडीजी वी.के. सिंह के अनुसार, पूछताछ में पोरव कालेर ने बताया कि 15-20 ट्रेनी SI को लीक हुआ पेपर पढ़ाया गया था। इसमें प्रियंका की दोस्त मोनिका का नाम भी सामने आया। इसके बाद प्रियंका को मुख्यालय बुलाया गया, लेकिन वह पहुंचने से पहले ही गायब हो गई।
पुलिस की जांच और शक गहराया
SOG ने प्रियंका को नोटिस भेजकर जयपुर बुलाया था, लेकिन वह रास्ते में ही लापता हो गई। पुलिस को शक है कि वह पेपर लीक में शामिल हो सकती है, क्योंकि उसके गायब होने से उसकी भूमिका पर संदेह और मजबूत हो गया है। प्रियंका का SI भर्ती परीक्षा में मेरिट नंबर 102 था। SOG अब उन सभी ट्रेनी SI के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जो इस घोटाले में शामिल हो सकते हैं। जैसलमेर पुलिस और SOG प्रियंका की तलाश में जुटी है।
पढ़ें ये खबरें
- बड़ी खबरः दिल्ली हिंसा केस में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, 5 आरोपियों को मिली जमानत, उमर खालिद–शरजील इमाम को जेल में ही रहना होगा
- अचानक गिरे सोने-चांदी के दाम, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका, जानिए आज की गिरावट के पीछे की वजह
- इंदौर दूषित पानी कांड पर बोले दिग्विजयः लोग मर रहे और पार्षद झूला झूल रहा, इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता, मैं पंडित प्रदीप मिश्रा को संत नहीं मानता
- Durg-Bhilai News Update : समग्र शिक्षक फेडरेशन करेगा विरोध प्रदर्शन… श्रमिक की मौत पर BSP प्रबंधन के खिलाफ हुआ अपराध दर्ज… दुर्ग के कई इलाकों में आज और कल नहीं आएगा पानी… BSP गर्ल्स स्कूल खुर्सीपार भी अब जाएगा लीज पर… चिट्टा के साथ दो गिरफ्तार
- ‘दबदबा था, दबदबा है और रहेगा…’, ऋतेश्वर जी महाराज के बयान पर भावुक हुए बृजभूषण सिंह, VIDEO वायरल

