Rajasthan News: राजस्थान में 2021 की SI भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड पोरव कालेर की साली प्रियंका गोस्वामी फरार हो गई है। प्रियंका, जो जैसलमेर पुलिस लाइन में तैनात थी, को 18 मार्च को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने पूछताछ के लिए बुलाया था। 21 मार्च को जयपुर रवाना होने की बात कहकर निकली, लेकिन बीच रास्ते में उसका फोन स्विच ऑफ हो गया और वह लापता हो गई।

पेपर लीक में प्रियंका की संलिप्तता
SOG के एडीजी वी.के. सिंह के अनुसार, पूछताछ में पोरव कालेर ने बताया कि 15-20 ट्रेनी SI को लीक हुआ पेपर पढ़ाया गया था। इसमें प्रियंका की दोस्त मोनिका का नाम भी सामने आया। इसके बाद प्रियंका को मुख्यालय बुलाया गया, लेकिन वह पहुंचने से पहले ही गायब हो गई।
पुलिस की जांच और शक गहराया
SOG ने प्रियंका को नोटिस भेजकर जयपुर बुलाया था, लेकिन वह रास्ते में ही लापता हो गई। पुलिस को शक है कि वह पेपर लीक में शामिल हो सकती है, क्योंकि उसके गायब होने से उसकी भूमिका पर संदेह और मजबूत हो गया है। प्रियंका का SI भर्ती परीक्षा में मेरिट नंबर 102 था। SOG अब उन सभी ट्रेनी SI के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जो इस घोटाले में शामिल हो सकते हैं। जैसलमेर पुलिस और SOG प्रियंका की तलाश में जुटी है।
पढ़ें ये खबरें
- Karan Johar ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- विचार जिनसे मैं सहमत हूं …
- रेलवे ने यात्रियों को दिया फेस्टिवल सीजन का तोहफा, ये गरीब रथ अब आरा से होगी रवाना, जानिए नया रूट और टाइमिंग
- ओली के मंत्रियों की पता चल गई सीक्रेट लोकेशन, देश में हालात बिगड़ते ही सेना के हेलिकाप्टर में हो गए थे फरार
- नाबालिग कार चालक ने आरक्षक को घसीटाः कई लोगों को किया चोटिल, लोगों ने पिटाई कर पुलिस के हवाले किया
- Bihar Election 2025: 13 से 27 सितंबर तक बिहार में BJP का पावर शो, विपक्ष का खेल बिगाड़ेगी मोदी-शाह-नड्डा की तिकड़ी