Rajasthan News: राजस्थान में 2021 की SI भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड पोरव कालेर की साली प्रियंका गोस्वामी फरार हो गई है। प्रियंका, जो जैसलमेर पुलिस लाइन में तैनात थी, को 18 मार्च को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने पूछताछ के लिए बुलाया था। 21 मार्च को जयपुर रवाना होने की बात कहकर निकली, लेकिन बीच रास्ते में उसका फोन स्विच ऑफ हो गया और वह लापता हो गई।

पेपर लीक में प्रियंका की संलिप्तता
SOG के एडीजी वी.के. सिंह के अनुसार, पूछताछ में पोरव कालेर ने बताया कि 15-20 ट्रेनी SI को लीक हुआ पेपर पढ़ाया गया था। इसमें प्रियंका की दोस्त मोनिका का नाम भी सामने आया। इसके बाद प्रियंका को मुख्यालय बुलाया गया, लेकिन वह पहुंचने से पहले ही गायब हो गई।
पुलिस की जांच और शक गहराया
SOG ने प्रियंका को नोटिस भेजकर जयपुर बुलाया था, लेकिन वह रास्ते में ही लापता हो गई। पुलिस को शक है कि वह पेपर लीक में शामिल हो सकती है, क्योंकि उसके गायब होने से उसकी भूमिका पर संदेह और मजबूत हो गया है। प्रियंका का SI भर्ती परीक्षा में मेरिट नंबर 102 था। SOG अब उन सभी ट्रेनी SI के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जो इस घोटाले में शामिल हो सकते हैं। जैसलमेर पुलिस और SOG प्रियंका की तलाश में जुटी है।
पढ़ें ये खबरें
- 13 साल के दिव्यांग को पिकअप ने कुचला: पिता ने लगाया साजिश के तहत हत्या का आरोप, कार्रवाई को लेकर SP ऑफिस पर दिया धरना
- घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाएगी ये 5 पवित्र मूर्तियां, हर घर में जरूर होना चाहिए ये …
- राजधानी में ये हाल है तो राज्य का क्या? युवती से दुष्कर्म कर शूट किया वीडियो, विरोध करने पर सिगरेट से दागा, धर्म बदलने का बनाया था दबाव
- नर्स से प्रताड़ित रेलवे अस्पताल के कर्मचारी ने खाया जहर, हॉस्पिटल में इलाज जारी, आत्महत्या की कोशिश का मामला दर्ज
- गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी : बाबा गोरखनाथ का लिया आशीर्वाद, महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर की पूजा अर्चना