
Rajasthan News: राजस्थान में 2021 की SI भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड पोरव कालेर की साली प्रियंका गोस्वामी फरार हो गई है। प्रियंका, जो जैसलमेर पुलिस लाइन में तैनात थी, को 18 मार्च को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने पूछताछ के लिए बुलाया था। 21 मार्च को जयपुर रवाना होने की बात कहकर निकली, लेकिन बीच रास्ते में उसका फोन स्विच ऑफ हो गया और वह लापता हो गई।

पेपर लीक में प्रियंका की संलिप्तता
SOG के एडीजी वी.के. सिंह के अनुसार, पूछताछ में पोरव कालेर ने बताया कि 15-20 ट्रेनी SI को लीक हुआ पेपर पढ़ाया गया था। इसमें प्रियंका की दोस्त मोनिका का नाम भी सामने आया। इसके बाद प्रियंका को मुख्यालय बुलाया गया, लेकिन वह पहुंचने से पहले ही गायब हो गई।
पुलिस की जांच और शक गहराया
SOG ने प्रियंका को नोटिस भेजकर जयपुर बुलाया था, लेकिन वह रास्ते में ही लापता हो गई। पुलिस को शक है कि वह पेपर लीक में शामिल हो सकती है, क्योंकि उसके गायब होने से उसकी भूमिका पर संदेह और मजबूत हो गया है। प्रियंका का SI भर्ती परीक्षा में मेरिट नंबर 102 था। SOG अब उन सभी ट्रेनी SI के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जो इस घोटाले में शामिल हो सकते हैं। जैसलमेर पुलिस और SOG प्रियंका की तलाश में जुटी है।
पढ़ें ये खबरें
- ऐसा दुस्साहस: बीहड़ में हथियार लहराते पुलिस की गाड़ी के सामने बनाई रील, सोशल मीडिया पर किया वायरल
- स्टोर में लगे आग से 400 पुराने ट्रांसफॉर्मर जले, हटाए गए एक्जीक्यूटिव इंजीनियर…
- उमंग सिंघार की बढ़ी मुश्किलें: घरेलू हिंसा मामले में पटियाला कोर्ट ने भेजा नोटिस, पत्नी ने जताया जान का खतरा, कहा- कर चुके हैं 3 शादी
- UP IPS TRANSFER: 2 आईपीएस अधिकारियों का किया गया तबादला, जानिए किसे-कहां की मिली जिम्मेदारी
- Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, 25 मार्च को निर्वाचन विभाग की होगी पहली बैठक