
Rajasthan News: राजस्थान में बीते दिन एक सड़क हादसे में जोधपुर-बाड़मेर में तैनात सब इंस्पेक्टर सरजिल मलिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसा रविवार शाम को जैसलमेर से करीब 20 किलोमीटर दूर आंकला फाटा के पास हुआ।

जिसके बाद उन्हें जैसलमेर के राजकीय जवाहर हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया। मगर हर संभव प्रयास करने के बावजूद मलिक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर सरजिल मलिक अभी बाड़मेर के महावीर नगर पुलिस चौकी में इंचार्ज के पद पर तैनात थे। शनिवार को वह बाड़मेर से अपनी कार से जैसलमेर जा रहे थे। इस दौरान आंकला फाटा के पास उनकी कार बेकाबू हो कर खाई में गिर गई थी।
सरजिल मलिक की मौत से पूरे जोधपुर शहर में शोक का माहौल है। उन्होंने जोधपुर में अपनी सेवा के दौरान कई बड़े खुलासे किए थे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- रमजान के पाक महीने में मौलाना ने तोड़ा दम: नमाज के चंद सेकंड बाद थम गई सांसे, जनाजे में उमड़ी भीड़
- MP में कानफोड़ू साउंड सिस्टम पर हाईकोर्ट सख्त: राज्य सरकार से मांगा जवाब, HC ने पूछा- तेज आवाज DJ पर प्रतिबंध लगाने क्या कार्रवाई की ?
- सरकार ने निवेश के नाम पर जनता को दिया धोखा, अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- बिना जांच पड़ताल के फर्जी कम्पनियों से किया एमओयू
- सहकारी शक्कर कारखाना में ठेकेदारों और अधिकारियों की मनमानी, अनियमित भर्ती, वेतन गड़बड़ी और श्रमिक शोषण का आरोप
- MP TOP NEWS TODAY: कारोबारियों के ठिकानों पर IT का छापा, कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर, उमंग सिंघार को 20 करोड़ का नोटिस, राजकीय स्तर पर मनाया जाएगा भगोरिया उत्सव, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें