जयपुर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े हत्या से राजस्थान में माहौल गर्म है. प्रदेश के हालात को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर जानकारी दी. वहीं दूसरी ओर लोगों का गुस्सा शांत करने के लिए राज्य के गृह विभाग ने एनआईए की जांच का प्रस्ताव दिया है. इसके साथ ही हत्याकांड की तह तक पहुंचने पुलिस ने एसआईटी का गठन भी कर दिया है.
सुखदेव हत्याकांड के बाद राजस्थान में माहौल गरमाया हुआ है. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राजस्थान में गुंडों के लिए कोई जगह नहीं है. आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को सजा मिलनी चाहिए. गृह विभाग के प्रमुख सचिव आनंद कुमार ने बताया कि सुखदेव हत्याकांड की जांच एनआईए को सौंपने को लेकर आंदोलनकारियों से बातचीत चल रही है.
वहीं डीजीपी उमेश मिश्रा ने एसआईटी के गठन की जानकारी देते हुए बताया कि एडीजी क्राइम दिनेश एनएम के पर्यवेक्षण में टीम जांच करेगी. हत्याकांड के लिए जिम्मेदार दो अभियुक्तों की पहचान हो चुकी है. एफआईआर दर्ज होते ही इन अभियुक्तों की जानकारी देने वालों को पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया जाएगा.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से राजस्थान में तनाव के हालात हैं. जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, जैसलमेर, चूरू और उदयपुर समेत अन्य जिलों में बाजार बंद हैं. हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. इसके कारण जयपुर में अजमेर-हाईवे पर करीब 2 घंटे तक जाम लगा रहा. भाजपा प्रदेश कार्यालय में लोगों की भीड़ ने तोड़फोक कर दी. जोधपुर रेलवे स्टेशन पर भी लोगों की भीड़ पहुंच गई और जमकर नारेबाजी की.
गोगामेड़ी की हत्या को लेकर राजपूत समाज का आक्रोश फूट पड़ा है. धौलपुर शहर में आक्रोश रैली निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान लोगों ने दादा के हत्यारे को फांसी दो के नारे भी लगाए.