Rajasthan News: उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने बाबूलाल बैरवा हेड कांस्टेबल आत्महत्या प्रकरण की त्वरित जांच के लिए एसआईटी गठित कर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
उप मुख्यमंत्री ने आज मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में विधायक लालाराम, राम अवतार, राधे श्याम, विक्रम बंशीवाल आदि विधायकगण तथा जयपुर पुलिस आयुक्त एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने पूरी संवेदनशीलता के साथ दिवंगत के परिजनों के साथ वार्ता की है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया जाएगा। दिवंगत बैरवा के पुत्र को शीघ्र ही राजकीय सेवा में अनुकंपा नियुक्ति और पुत्री को जयपुर में संविदा पर नियुक्ति दी जाएगी।
मृतक की 23 वर्षीय पुत्री को पुलिस परिवार द्वारा गोद लिया जाएगा और शिक्षा से लेकर विवाह तक की जिम्मेदारी पुलिस विभाग द्वारा वहन की जाएगी। वहीं पुलिस विभाग की तरफ से स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग की प्रक्रिया भी एक माह में पूरी कर ली जाएगी। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि दिवंगत हेड कांस्टेबल के सेवा परिलाभ के 55 लाख रुपए एवं पेंशन की प्रक्रिया भी शीघ्र प्रारंभ कर दी जाएगी।
पढ़ें ये खबरें भी
- 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के गठन को पीएम मोदी की हरी झंडी, जानिए कितनी बढ़ सकती है सैलरी-पेंशन, बजट-2025 से पहले केंद्रीय कर्मियों के हाथ लगा ‘जैकपॉट’
- 7 विकेट झटकते ही इतिहास रच देंगे ‘करामती खान’, बन जाएंगे ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज
- ISRO के Spadex मिशन को लेकर CM योगी ने खुशी जताते हुए दी बधाई, कहा- यह भारत के लिए गर्व का क्षण
- सड़क हादसे में दंपति की मौत: तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को मारी टक्कर, 8 साल का मासूम गंभीर घायल
- Saif Ali Khan Attacked: कांग्रेस प्रवक्ता बोले- अब मुसलमान सुरक्षित नहीं, बीजेपी ने कहा- सांप्रदायिकता का जहर कांग्रेस ने घोला था