Rajasthan News: उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने बाबूलाल बैरवा हेड कांस्टेबल आत्महत्या प्रकरण की त्वरित जांच के लिए एसआईटी गठित कर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
उप मुख्यमंत्री ने आज मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में विधायक लालाराम, राम अवतार, राधे श्याम, विक्रम बंशीवाल आदि विधायकगण तथा जयपुर पुलिस आयुक्त एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने पूरी संवेदनशीलता के साथ दिवंगत के परिजनों के साथ वार्ता की है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया जाएगा। दिवंगत बैरवा के पुत्र को शीघ्र ही राजकीय सेवा में अनुकंपा नियुक्ति और पुत्री को जयपुर में संविदा पर नियुक्ति दी जाएगी।
मृतक की 23 वर्षीय पुत्री को पुलिस परिवार द्वारा गोद लिया जाएगा और शिक्षा से लेकर विवाह तक की जिम्मेदारी पुलिस विभाग द्वारा वहन की जाएगी। वहीं पुलिस विभाग की तरफ से स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग की प्रक्रिया भी एक माह में पूरी कर ली जाएगी। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि दिवंगत हेड कांस्टेबल के सेवा परिलाभ के 55 लाख रुपए एवं पेंशन की प्रक्रिया भी शीघ्र प्रारंभ कर दी जाएगी।
पढ़ें ये खबरें भी
- दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या: सरपंच के बेटे और परिजनों ने बेदम पीटा, इस बात को लेकर हुआ था विवाद
- धीरेंद्र शास्त्री को BJP नेता ने दी चुनौती: सोच समझकर आशीर्वाद देने की दी हिदायत, विवाद बढ़ने पर कहा- मुझे आपके चरणों में थोड़ा सा स्थान मिले
- उपचुनाव के बाद 2025 का रण जीतने के लिए NDA सरकार ने बनाया मेगा प्लॉन, लाखों लोगों को मिलेगा फायदा, जानें पूरा मामला?
- मुख्यमंत्री साय की पहल पर छत्तीसगढ़ में जल्द लागू होगी इकोरेस्टोरेशन पॉलिसी, नीति लागू करने वाला होगा देश का दूसरा राज्य
- Today’s Top News: साय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर लगी मुहर, CGPSC ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, हाईकोर्ट ने पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती पर लगाई रोक, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को जान से मारने की मिली धमकी, मालगाड़ी के इंजन सहित 23 डिब्बे पटरी से उतरे…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें