Rajasthan News: राजस्थान में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है और इसके साथ ही कई ज़िलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सोमवार को कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली और झालावाड़ समेत कई जिलों में तेज बारिश से नदियां उफान पर आ गईं। सड़कों पर पानी, जगह-जगह जाम और कई स्कूलों में एहतियातन छुट्टी दे दी गई है। हालात चिंताजनक बने हुए हैं।

तेज बारिश से बेहाल कई जिले, स्कूलों में छुट्टी
बारिश की तीव्रता को देखते हुए प्रशासन ने 11 जिलों में स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए 3 जिलों में रेड अलर्ट, 5 में ऑरेंज अलर्ट और 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
कहां कितनी बारिश हुई?
बीते 24 घंटे में कई इलाकों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई
- बिजौलिया (भीलवाड़ा): 64 मिमी
- बाकनी (झालावाड़): 61 मिमी
- अटरू (बारां): 43 मिमी
- नैनवां (बूंदी): 28 मिमी
- बहरोड़ (अलवर): 31 मिमी
- जयपुर (JLN मार्ग): 25 मिमी
- नरैना: 20 मिमी
- फागी: 12 मिमी
1 अगस्त तक जारी रहेगा असर
मौसम विभाग ने साफ किया है कि ये सिलसिला 1 अगस्त तक चल सकता है। बंगाल की खाड़ी से आए सिस्टम ने अब लो-प्रेशर ज़ोन का रूप ले लिया है, जो इस समय पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश की सीमा पर सक्रिय है। मानसून की ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, झुंझुनूं से होते हुए इसी लो-प्रेशर ज़ोन से जुड़ रही है, जिससे बारिश की तीव्रता बनी हुई है।
पढ़ें ये खबरें
- बीजेडी में टूट जारी, अमर सतपथी–प्रभात त्रिपाठी की दिल्ली यात्रा पर सियासी हलचल तेज
- Jhabua News: मेघनगर गोकशी कांड के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर, अवैध रूप से मांस बेच रहे लोगों पर कार्रवाई, अतिक्रमण कर अवैध निर्माण हटाए
- मध्यप्रदेश को मिल्क कैपिटल बनाने की तैयारी, कामधेनु योजना से बदलेगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था
- GRAP-4 लागू होने के बाद आक्रामक हुई AAP, BJP सरकार को सौरभ भारद्वाज ने जमकर सुनाया
- छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र अब 19 दिसंबर तक, धर्मजीत सिंह ने रखी विधायक निधि 10 करोड़ करने की मांग


