Rajasthan News: जोधपुर. मिलिट्री स्टेशन जोधपुर में तैनात सेना के एक जवान की बेटी के लव जेहाद की गिरफ्त में आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के होश फाख्ता हो गए हैं. जोधपुर में दो तीन और भी मामले सामने आए हैं लेकिन पुलिस अभी तक किसी कड़ी को जोड़ नहीं पाई है. पुलिस ने मोबाइल लॉकेशन के आधार पर लड़की को बरामद करके परिजनों को तो सौंप दिया लेकिन ब्रेन वॉश होने से लड़की अब अपने माता-पिता को भी माता-पिता नहीं मान रही है. परेशान होकर सेना के अधिकारियों उस जवान को तबादला किसी अन्य प्रदेश में कर दिया है ताकि जोधपुर से उस लड़की का सम्पर्क टूट सके.
कैसे आई संपर्क में ?
शिकारगढ़ स्थित सेना के क्वार्टर में रहने वाले एक जवान की बेटी 12वीं में अध्ययनरत थी. अप्रेल से लेकर जुलाई तक लड़की स्कूल व लाइब्रेरी जाने का कहकर निकलती थी. लाइब्रेरी में उसकी मुलाकात स्लीपर सैल के किसी लड़के से हुई जिसने लड़की को उसके आकाओं से मिलाया. इसके बाद लड़की ने स्लीपर सैल की कई कक्षाएं जॉइन की. तब तक माता-पिता को पता नहीं चला.
स्कूल प्रशासन ने लड़की को लगातार अनुपस्थित देखकर 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया तब जाकर घरवालों को पता चला. स्थिति का पता चलने पर लड़की को 15 दिन तक घर से बाहर आना-जाना बंद कर दिया गया. स्कूल का 15 दिन का सस्पेंशन खत्म होने के बाद लड़की दोबारा घर से स्कूल के लिए रवाना हुई थी तो वह भाग गई. एयरपोर्ट पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. मोबाइल लोकेशन से पुलिस ने लड़की को ट्रेेस करके बरामद कर लिया लेकिन लव जेहाद के आका पकड़ में नहीं आए.
विद्यार्थियों को कर रहे गुमराह
केंद्र व राज्य की खुफिया एजेंसियों के मुताबिक जोधपुर में लव जेहाद का बड़ा नेटवर्क सक्रिय है जो स्कूल, कॉलेज व लाइब्रेरी में पढ़ने जाने वाले विद्यार्थियों को गुमराह करते हैं. वे एक धर्म के सकारात्मक गुण और दूसरे धर्म के नकारात्मक गुणों को सामने रखकर पैसे का लालच देते हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- आबकारी टीम पर हमला: शराब माफिया ने एसआई की रिवाल्वर और कारतूस छीनी, बदमाशों ने बरसाए पत्थर और डंडे, जान बचाकर भागी टीम
- शिक्षक है या शैतानः छात्र के साथ टीचर का अमानवीय सलूक, जूते से इतना मारा कि चमड़ी उधड़ गई
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में ठंड का दौर जारी, 2-3 डिग्री की तापमान में होगी वृद्धि, बलरामपुर और अंबिकापुर रहा सबसे ठंडा
- UP Weather Update : प्रदेश में होगा मौसम का डबल अटैक, और गिरेगा पारा, बारिश के भी आसार
- MP Weather Update: प्रदेश में अगले 48 घंटों में शीतलहर से बढ़ेगी ठंड, जबलपुर-नर्मदापुरम समेत इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट, जानें मौसम का हाल