Rajasthan News: जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार रात लगी भीषण आग में 8 मरीजों की मौत हो गई। ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग भड़की, जिसके बाद पूरे अस्पताल में अफरातफरी और चीख-पुकार मच गई।

आग की सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान मरीजों को बेड सहित बाहर शिफ्ट किया गया, और परिजन अपने परिजनों की तलाश में अस्पताल परिसर में भटकते रहे।
मृतकों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। भरतपुर निवासी शेरू ने बताया कि उनकी मां आईसीयू में भर्ती थीं। उन्होंने धुआं उठते देखा और तुरंत स्टाफ को जानकारी दी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
उनके मुताबिक, रात 11:20 बजे तक धुआं इतना बढ़ गया कि प्लास्टिक की ट्यूबें पिघलने लगीं, और वार्ड बॉय व गार्ड मरीजों को छोड़कर भाग निकले।
घटना के बाद जब गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम मौके पर पहुंचे, तो परिजनों ने जमकर नाराजगी जताई। एक परिजन ने कहा, हमने आग लगने की सूचना 20 मिनट पहले दी थी, लेकिन कोई नहीं आया। डॉक्टर तक गायब हो गए।
परिजनों ने आरोप लगाया कि हादसे के दो घंटे बाद भी मरीजों को ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट करने के बावजूद उनकी हालत की कोई जानकारी नहीं दी जा रही थी।
जहां अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही के आरोप लगे, वहीं एसएमएस थाना पुलिस के तीन जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर कई लोगों की जान बचाई। कांस्टेबल वेदवीर सिंह, हरि मोहन और ललित धुएं और आग के बीच घुसकर 10 से अधिक मरीजों और परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाल लाए।
राहत कार्य के दौरान धुएं से दम घुटने के कारण तीनों पुलिसकर्मी बेहोश हो गए। फिलहाल उनका इलाज एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी में चल रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- 26 लाख के लालच में पति ने रची पत्नी की हत्या की साजिश, दोस्त के साथ मिलकर मर्डर, दोनों गिरफ्तार
- सट्टा लगाओ, तीन गुना पैसा पाओ: ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,16 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप और बड़ी संख्या में सिम कार्ड जब्त
- केंद्र सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, एक ही अकाउंट में मिलेंगी इंश्योरेंस और सस्ते लोन की सुविधाएं
- IGNTU अमरकंटक में असम के छात्र पर जानलेवा हमला: घटना के विरोध में जमकर मचा बवाल, 5 छात्र निष्कासित, कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को पत्र
- युवक की मौत से भभुआ में बवाल, परिजनों ने एकता चौक जाम कर की कार्रवाई की मांग

