Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में ड्रग्स तस्करी का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। जालोर पुलिस ने बाड़मेर की रहने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भंवरी उर्फ भाविका को ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह महिला रोडवेज बस के जरिए बाड़मेर से गुजरात के विभिन्न स्थानों पर एमडी ड्रग की सप्लाई कर रही थी। इससे पहले, बाड़मेर के ही तीन अन्य लोग, जिनमें एक सेना का भगोड़ा जवान शामिल था, ड्रग्स तस्करी के मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किए गए थे।

नाकाबंदी में पकड़ी गई महिला, 152 ग्राम एमडी ड्रग बरामद
जालोर जिले के चितलवाना थाना पुलिस ने बाड़मेर पुलिस के इनपुट के आधार पर रोडवेज बस की तलाशी ली, जिसमें भंवरी उर्फ भाविका के बैग से दो पैकेट में 152 ग्राम एमडी ड्रग बरामद हुई। प्रारंभिक पूछताछ में भाविका ने खुलासा किया कि वह पिछले एक साल से चनणी नामक महिला के संपर्क में थी, जिसने उसे एक ट्रिप ड्रग्स सप्लाई के लिए 10,000 रुपये का लालच दिया था। इसके बाद वह नियमित रूप से बाड़मेर से गुजरात नशे की खेप पहुंचा रही थी।
बाड़मेर पुलिस को जब भंवरी की तस्करी की जानकारी मिली, तो गांधव के पास नाकाबंदी की गई। हालांकि, उससे पहले रोडवेज बस निकल चुकी थी। इसके बाद बाड़मेर पुलिस ने चितलवाना थाना पुलिस को सूचना दी, जिसने बस को रोककर तलाशी ली और भंवरी को गिरफ्तार कर लिया।
भंवरी बाड़मेर के महाबार गांव की रहने वाली है और उसका पति गुजरात में ठेकेदारी करता है। पुलिस के अनुसार, उसने गुजरात में ड्रग्स सप्लाई का रास्ता इसलिए चुना ताकि तस्करी की गतिविधियों का किसी को पता न चले।
हाल ही में दिल्ली में एक सेना के भगोड़े जवान, उसकी प्रेमिका और एक अन्य दोस्त को ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। ये तीनों भी बाड़मेर जिले के रहने वाले थे। पैसों के लालच में ये लोग ड्रग्स तस्करी में लिप्त थे। बाड़मेर में ड्रग्स तस्करी के बढ़ते मामलों ने पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती खड़ी कर दी है। पुलिस ने भंवरी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, चनणी नामक महिला की तलाश भी तेज कर दी गई है, जो इस तस्करी के नेटवर्क में अहम कड़ी मानी जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- फिर बढ़ेगी AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की मुसीबत! हाई कोर्ट ने निचली अदालत को दिए निर्देश
- करवा चौथ मेहंदी में थूक जिहाद का साया: हिंदू उत्सव समिति ने महिलाओं से की खास अपील, बीजेपी बोली- जो लोग त्योहार नहीं मनाते उनसे क्यों लगवाएं ?
- Bihar Crime: सहरसा में टहलने निकले 65 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर बेरहमी से हत्या, भतीजे से चल रहा था जमीनी विवाद
- साय कैबिनेट का बड़ा फैसला : किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी धान की खरीदी, 6 से 7 दिन के भीतर किया जाएगा भुगतान…
- DSP के साले की पुलिस पिटाई से मौत! वीडियो वायरल; 2 आरक्षक निलंबित, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज