Rajasthan News: जयपुर. जवाहर सर्कल थाना इलाके में मंगलवार तड़के फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मधुसूदन निवासी मीरा मार्ग मानसरोवर, सोनू कौशिक निवासी नारायण विहार और विशाल चौधरी निवासी श्रीपुरम मानसरोवर हैं. आरोपियों ने जेएलएन मार्ग पर स्थित एक मॉल के पास ओमकारमल मीणा उर्फ अजय मीणा पर फायरिंग की थी.

एडिशनल डीसीपी सुमन चौधरी ने मीडिया को बताया कि आरोपी विशाल ने अजय को फोन कर जगतपुरा रोड पर बीयर मंगवाई. अजय ने लक्की और रामलाल को बाइक से वहां भेजा. जहां पर बीयर ठंडी नहीं होने की कहकर आरोपियों का उनसे झगड़ा हो गया था.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें