Rajasthan News: बाड़मेर. जिले के आरजीटी थाने के मालपुरा गांव में एक दामाद की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक रामाराम और उसकी बहन की शादी आटा-साटा प्रथा के तहत एक ही परिवार में हुई थी. घटना के वक्त उसकी बहन भी घर पर मौजूद थी. अचानक रामाराम बेहोश हो गया और उसके मुंह से झाग निकलने लगे. बहन के चिल्लाने पर लोग इकट्ठा हो गए.

पुलिस को सूचित किया गया, और उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. आरजीटी थानाधिकारी आदेश कुमार के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि रामाराम की मौत जहर से हुई है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उसने जहर खुद खाया या उसे किसी ने दिया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं.
रामाराम पुत्र पोकराराम, जो एड सिणधरी का निवासी था, अपने ससुराल मालपुरा आया हुआ था. रात को खाना खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी, और अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिवार ने आरोप लगाया कि रामाराम को जहरीला पदार्थ पिलाकर मारा गया और उसकी बहन को भी धमकियां दी गई थीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें ये खबरें भी
- बीजेडी में टूट जारी, अमर सतपथी–प्रभात त्रिपाठी की दिल्ली यात्रा पर सियासी हलचल तेज
- Jhabua News: मेघनगर गोकशी कांड के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर, अवैध रूप से मांस बेच रहे लोगों पर कार्रवाई, अतिक्रमण कर अवैध निर्माण हटाए
- मध्यप्रदेश को मिल्क कैपिटल बनाने की तैयारी, कामधेनु योजना से बदलेगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था
- GRAP-4 लागू होने के बाद आक्रामक हुई AAP, BJP सरकार को सौरभ भारद्वाज ने जमकर सुनाया
- छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र अब 19 दिसंबर तक, धर्मजीत सिंह ने रखी विधायक निधि 10 करोड़ करने की मांग


