Rajasthan News: बाड़मेर. जिले के आरजीटी थाने के मालपुरा गांव में एक दामाद की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक रामाराम और उसकी बहन की शादी आटा-साटा प्रथा के तहत एक ही परिवार में हुई थी. घटना के वक्त उसकी बहन भी घर पर मौजूद थी. अचानक रामाराम बेहोश हो गया और उसके मुंह से झाग निकलने लगे. बहन के चिल्लाने पर लोग इकट्ठा हो गए.

पुलिस को सूचित किया गया, और उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. आरजीटी थानाधिकारी आदेश कुमार के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि रामाराम की मौत जहर से हुई है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उसने जहर खुद खाया या उसे किसी ने दिया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं.
रामाराम पुत्र पोकराराम, जो एड सिणधरी का निवासी था, अपने ससुराल मालपुरा आया हुआ था. रात को खाना खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी, और अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिवार ने आरोप लगाया कि रामाराम को जहरीला पदार्थ पिलाकर मारा गया और उसकी बहन को भी धमकियां दी गई थीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें ये खबरें भी
- Odisha Weather : ओडिशा के कई हिस्से शीतलहर की चपेट में
- सीमेंट मिक्सर मशीन में आने से 65 साल के शख्स की दर्दनाक मौत, सड़क निर्माण कार्य के दौरान हुआ हादसा
- Rajasthan News: 200 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी, स्टेट जीएसटी की बड़ी कार्रवाई
- Railway News: रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा QR Code वाला ID Card
- मंत्रीजी की ‘टाइम मशीन’ वाली एंट्री! 100 साल पहले 1923 में बन गए थे MLA और मिनिस्टर, कांग्रेस का तंज- ये तो इतिहास से भी पहले मंत्री बन गए


