Rajasthan News: बाड़मेर. जिले के आरजीटी थाने के मालपुरा गांव में एक दामाद की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक रामाराम और उसकी बहन की शादी आटा-साटा प्रथा के तहत एक ही परिवार में हुई थी. घटना के वक्त उसकी बहन भी घर पर मौजूद थी. अचानक रामाराम बेहोश हो गया और उसके मुंह से झाग निकलने लगे. बहन के चिल्लाने पर लोग इकट्ठा हो गए.

पुलिस को सूचित किया गया, और उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. आरजीटी थानाधिकारी आदेश कुमार के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि रामाराम की मौत जहर से हुई है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उसने जहर खुद खाया या उसे किसी ने दिया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं.
रामाराम पुत्र पोकराराम, जो एड सिणधरी का निवासी था, अपने ससुराल मालपुरा आया हुआ था. रात को खाना खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी, और अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिवार ने आरोप लगाया कि रामाराम को जहरीला पदार्थ पिलाकर मारा गया और उसकी बहन को भी धमकियां दी गई थीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें ये खबरें भी
- बिहार पुलिस पर उठे बड़े सवाल, 36 मामलों में कुख्यात अपराधी का पटना में कैसे बन गया पासपोर्ट?
- फॉरेस्ट गार्ड ने विधवा को घर बुलाकर बनाया हवस का शिकारः महिला से जिम में हुई थी पहचान, आरोपी गिरफ्तार
- मोर तिरंगा मोर अभिमान : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित होगा BJP का तिरंगा अभियान, 60 लाख घरों में तिरंगा लहराने का लक्ष्य, 14 को मनाया जाएगा विभाजन विभीषिका दिवस
- Breaking News : अमृतसर में NIA की छापेमारी, इमिग्रेशन एजेंट के घर दस्तावेजों की जांच
- पूर्व सीएम शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे तेजस्वी और पप्पू यादव, पैतृक गांव नेमरा होगी दिशोम गुरु की अंतिम विदाई