Rajasthan News: बाड़मेर. जिले के आरजीटी थाने के मालपुरा गांव में एक दामाद की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक रामाराम और उसकी बहन की शादी आटा-साटा प्रथा के तहत एक ही परिवार में हुई थी. घटना के वक्त उसकी बहन भी घर पर मौजूद थी. अचानक रामाराम बेहोश हो गया और उसके मुंह से झाग निकलने लगे. बहन के चिल्लाने पर लोग इकट्ठा हो गए.

पुलिस को सूचित किया गया, और उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. आरजीटी थानाधिकारी आदेश कुमार के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि रामाराम की मौत जहर से हुई है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उसने जहर खुद खाया या उसे किसी ने दिया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं.
रामाराम पुत्र पोकराराम, जो एड सिणधरी का निवासी था, अपने ससुराल मालपुरा आया हुआ था. रात को खाना खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी, और अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिवार ने आरोप लगाया कि रामाराम को जहरीला पदार्थ पिलाकर मारा गया और उसकी बहन को भी धमकियां दी गई थीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें ये खबरें भी
- नशे में धुत शिक्षक की गंदी हरकत: पैंट में ही कर दिया बाथरूम, DEO ने दिए जांच के आदेश
- Delhi Blast Samastipur Victim: Delhi Blast में समस्तीपुर के पंकज सहनी की मौत, रिश्तेदार को छोड़ने स्टेशन गया था
- SIR प्रक्रिया में लापरवाही को लेकर प्रशासन सख्त: 7 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी, संतोषजनक जवाब न देने पर होगी कार्रवाई
- सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, नेशनल पार्क मुठभेड़ में 6 माओवादियों को किया ढेर, ऑटोमैटिक हथियार के साथ बरामद की गई विस्फोटक सामग्री…
- बिहार विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में उत्साहपूर्ण मतदान, किशनगंज में सबसे ज्यादा तो नवादा में सबसे कम वोटिंग
