Rajasthan News: बाड़मेर. जिले के आरजीटी थाने के मालपुरा गांव में एक दामाद की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक रामाराम और उसकी बहन की शादी आटा-साटा प्रथा के तहत एक ही परिवार में हुई थी. घटना के वक्त उसकी बहन भी घर पर मौजूद थी. अचानक रामाराम बेहोश हो गया और उसके मुंह से झाग निकलने लगे. बहन के चिल्लाने पर लोग इकट्ठा हो गए.

पुलिस को सूचित किया गया, और उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. आरजीटी थानाधिकारी आदेश कुमार के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि रामाराम की मौत जहर से हुई है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उसने जहर खुद खाया या उसे किसी ने दिया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं.
रामाराम पुत्र पोकराराम, जो एड सिणधरी का निवासी था, अपने ससुराल मालपुरा आया हुआ था. रात को खाना खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी, और अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिवार ने आरोप लगाया कि रामाराम को जहरीला पदार्थ पिलाकर मारा गया और उसकी बहन को भी धमकियां दी गई थीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें ये खबरें भी
- छत्तीसगढ़ : बारिश में टापू बन जाते हैं 30 गांव, हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, सुनवाई में सरकार ने दी पुल निर्माण प्रक्रिया की जानकारी
- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को HC से राहत : फर्जी डिग्री को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
- जंगल में लाश मिलने से हड़कंप: दोनों हाथ रस्सी से बंधे, शव में पड़े कीड़े
- मोदी की गारंटी लागू करवाने कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने किया आंदोलन का शंखनाद, 16 जुलाई को सभी जिलों में रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन
- ‘धिक्कार है ऐसे लोगों पर’, जानें डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव के लिए क्यों कही ये बात?