Rajasthan News: बाड़मेर. जिले के आरजीटी थाने के मालपुरा गांव में एक दामाद की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक रामाराम और उसकी बहन की शादी आटा-साटा प्रथा के तहत एक ही परिवार में हुई थी. घटना के वक्त उसकी बहन भी घर पर मौजूद थी. अचानक रामाराम बेहोश हो गया और उसके मुंह से झाग निकलने लगे. बहन के चिल्लाने पर लोग इकट्ठा हो गए.

पुलिस को सूचित किया गया, और उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. आरजीटी थानाधिकारी आदेश कुमार के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि रामाराम की मौत जहर से हुई है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उसने जहर खुद खाया या उसे किसी ने दिया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं.
रामाराम पुत्र पोकराराम, जो एड सिणधरी का निवासी था, अपने ससुराल मालपुरा आया हुआ था. रात को खाना खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी, और अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिवार ने आरोप लगाया कि रामाराम को जहरीला पदार्थ पिलाकर मारा गया और उसकी बहन को भी धमकियां दी गई थीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें ये खबरें भी
- फ्लैट नंबर 402 में फर्जी काम: फेक शेयर एडवाइजरी कंपनी का पर्दाफाश, 3 शातिर गिरफ्तार, जानिए कैसे लगाते थे चूना
- सपा पर भड़के ब्रजेश पाठक, अखिलेश और डिंपल यादव से पूछा बड़ा सवाल, कहा- किसी के दिवंगत माता-पिता के लिए ऐसे शब्दों का चयन ?
- कहीं ये चांस भी निकल न जाए: हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट के लिए निकली भर्ती, बिना एप्लीकेशन फीस दिए कर सकते हैं अप्लाई
- दुखद: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नवजात की मौत, अस्पताल के बाहर ई- रिक्शा में महिला को हुआ प्रसव
- ‘न्यूक्लियर धमकी से नहीं डरता है भारत, PAK को 100 KM अंदर घुसकर मारा’ : ऑपरेशन सिंदूर पर गृहमंत्री अमित शाह