Rajasthan News: बाड़मेर. जिले के आरजीटी थाने के मालपुरा गांव में एक दामाद की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक रामाराम और उसकी बहन की शादी आटा-साटा प्रथा के तहत एक ही परिवार में हुई थी. घटना के वक्त उसकी बहन भी घर पर मौजूद थी. अचानक रामाराम बेहोश हो गया और उसके मुंह से झाग निकलने लगे. बहन के चिल्लाने पर लोग इकट्ठा हो गए.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/06/death.jpg)
पुलिस को सूचित किया गया, और उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. आरजीटी थानाधिकारी आदेश कुमार के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि रामाराम की मौत जहर से हुई है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उसने जहर खुद खाया या उसे किसी ने दिया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रामाराम पुत्र पोकराराम, जो एड सिणधरी का निवासी था, अपने ससुराल मालपुरा आया हुआ था. रात को खाना खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी, और अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिवार ने आरोप लगाया कि रामाराम को जहरीला पदार्थ पिलाकर मारा गया और उसकी बहन को भी धमकियां दी गई थीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें ये खबरें भी
- Ganga Sagar: मकर संक्रांति पर गंगा सागर में 30 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, अब तक 85 लाख तीर्थयात्री कर चुके है पुण्य स्नान
- Delhi Election 2025: नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन, कहा- काम के नाम पर वोट दीजिएगा, उनके पास न सीएम है, न विजन है…
- SMC हॉस्पिटल के बेसमेंट में बिना अनुमति संचालित कैंटीन और डाइनिंग एरिया सील, सड़क पर बनाए रैंप को भी निगम की टीम ने तोड़ा
- बिहार में दही-चूड़ा भोज के बहाने बदल रहा सियासी समीकरण, बटे तेज प्रताप के साथ पशुपति पारस के घर पहुंचे लालू यादव
- MP सरकार के गरीबी खत्म करने वाले फैसले पर सियासत: कांग्रेस बोली- ऐसी कौन सी जादू की छड़ी आ गई, क्या BPL कार्डधारियों के नाम काटकर…