Rajasthan News: जोधपुर. शहर में धड़ल्ले से संचालित स्पा सेंटरों में नियम कायदे ताक पर हैं, जहां अनैतिक गतिविधियों की आशंका तो रहती है। वहीं, अब भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी युवतियों को बगैर सी फॉर्म या इमीग्रेनशन विभाग को सूचित किए बिना रखा जा रहा है।

जो राष्ट्र सुरक्षा के लिए भी खतरा हो सकता है। पुलिस ने पिछले 11 माह में विभिन्न स्पा सेंटरों पर छापे मारकर 27 विदेशी युवतियों को पकड़ा है। इन सेंटरों के संचालकों के खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है।

पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में मिलीभगत के चलते स्पा सेंटर व हुक्का बार संचालित किए जा रहे हैं। शहर में अधिकांश स्पा सेंटर सरदारपुरा, शास्त्रीनगर व बोरानाडा में संचालित किए जा रहे हैं। वहीं, रातानाडा व एयरपोर्ट क्षेत्र में भी स्पा सेंटर पकड़े जा चुके हैं।

विदेशी नागरिक रुके तो सी-फॉर्म भरना जरूरी

यदि कोई विदेशी नागरिक होटल, गेस्ट हाउस, हवेली, स्पा सेंटर या अन्य जगह पर ठहरते हैं तो संचालक को इस बारे में सीआइडी एसएसबी व इमीग्रेन विभाग को अवगत करवाना अनिवार्य है। साथ ही इनके संबंध में सी-फॉर्म भरकर जमा करवाना भी जरूरी है। ऐसा न करने पर संचालक के खिलाफ विदेशी नागारिक अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

पढ़ें ये खबरें