Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में ‘दादी’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर मचे विवाद ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस विधायकों के निलंबन के बाद विपक्ष धरने पर बैठा, वहीं विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सदन में भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।
स्पीकर ने कहा अपमान सहने के लिए नहीं बैठा
स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा, “मैं इस कुर्सी पर अपमान सहने के लिए नहीं बैठा हूं। इस आसन की अपनी गरिमा होती है, जिसका पालन किया जाना चाहिए। विपक्ष ने जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया, उसका फैसला अब सदन के सदस्यों पर छोड़ता हूं।

क्या है पूरा मामला?
सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सदन में अध्यक्ष के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था, जिससे मंगलवार को सदन में हंगामा मच गया। सत्तापक्ष और निर्दलीय विधायकों ने डोटासरा के शब्दों की आलोचना की। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचेतक योगेश्वर गर्ग और विधायक गोपाल लाल शर्मा ने सख्त कार्रवाई की मांग की। राष्ट्रीय लोकदल के सुभाष गर्ग ने अध्यक्ष से क्षमा करने की अपील की।
इतना अपमानजनक व्यवहार पहले कभी नहीं देखा
देवनानी ने कहा, राजस्थान विधानसभा के इतिहास में इस तरह की भाषा का प्रयोग पहले कभी नहीं हुआ। यह सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि पूरे सदन का अपमान है। उन्होंने आगे कहा कि सोमवार को विपक्ष से खेद व्यक्त करने की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने सदन के नियमों का पालन नहीं किया।
नियम सख्त हुए
अध्यक्ष ने सदन में नई व्यवस्था लागू करते हुए कहा, अब से यदि कोई भी सदस्य आसन की ओर बढ़ेगा, तो वह स्वतः निलंबित माना जाएगा। उन्होंने कहा, मैंने हमेशा निष्पक्षता से काम किया, लेकिन फिर भी मेरे लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। इससे मेरा दिल आहत हुआ है। भावुक होते हुए उन्होंने कहा, आज मैं अपनी आत्मा से दुखी हूं कि मेरे लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया।
पढ़ें ये खबरें
- रायपुर पुलिस कमिश्नरेट का बड़ा फैसला : रोलिंग पेपर और गोगो स्मोकिंग कोन की बिक्री पर प्रतिबंध, 29 मार्च तक लागू रहेगा आदेश
- SIR प्रक्रिया में बड़ा झोलझाल : सरपंच के नाम से वर्षों पुराने मतदाताओं के नाम काटने की लगी अर्जी, सरपंच ने कहा- मेरे नाम का किया जा रहा दुरुपयोग, SDM-तहसीलदार को सौंपा गया ग्राम पंचायत का प्रस्ताव
- तंत्र-मंत्र और इत्र से हिप्नोटाइज की कोशिश: स्कूली छात्राओं का पीछा कर मंत्र पढ़ता था ये शख्स, बैग से मिला कुछ ऐसा कि हैरान रह गई पुलिस, बोला- लड़कियों को…
- MP के इन अस्पतालों पर मंडराया खतरा: इस सर्टिफिकेट के बिना नहीं कर सकेंगे ‘आयुष्मान योजना’ से इलाज, दायरे से बाहर हुए तो मरीजों की जेब होगी ढीली
- छत्तीसगढ़ : धर्मांतरण रोकने वाले विधेयक पर मंत्रिमंडलीय उप-समिति ने किया मंथन, मंत्रियों का स्पष्ट संदेश – विधेयक किसी धर्म के खिलाफ नहीं, अवैध धर्मांतरण पर सख्ती तय

