Rajasthan News: भरतपुर. रेल प्रशासन की ओर से समर सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा मंडल होकर ट्रेन संख्या 09061/09062 मुम्बई सेन्ट्रल-बरौनी-मुम्बई सेन्ट्रल एवं ट्रेन संख्या 9421/09422 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी.
जिससे यात्रियों को समर सीजन में अग्रिम आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिल सकेगी. एक ट्रेन सोमवार से शुरू हो गई है, जबकि दूसरी ट्रेन मंगलवार से शुरू होगी. मुम्बई सेन्ट्रल-बरौनी-मुम्बई सेन्ट्रल के मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओ में साप्ताहिक रूप में 09 मई से 07 जुलाई के मध्य 09-09 ट्रिप चलेगी.
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मुम्बई सेन्ट्रल बनारस-मुम्बई सेन्ट्रल के मध्य बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, काशगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पाटलीपुत्रा एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी.
इसके अलावा,
अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओ में साप्ताहिक रूप में सोमवार से शुरू हुई है जो 28 जून तक 08-08 ट्रिप चलेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद के मध्य महेसाना, पालनपुर, आबू रोड़, फलना, मारवाड़, बेवर, अजमेर, काशगंज, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, यमुना ब्रिज आगरा, टूंडला, इटावा, कानपुर सेन्ट्रल, उन्नाव, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल एवं सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- New Year पार्टी मनाने वालों पर भड़कीं पूर्व मंत्री: उषा ठाकुर ने युवा पीढ़ी को दी नसीहत, कहा- दारू पीकर सड़क पर पड़े रहते हैं
- Begusarai News: पत्नी ने मांगी पायल तो पति ने उतारा मौत के घाट, धारदार चाकू से गला काटकर की हत्या
- Ganesh 2 Wives Katha: एक कन्या ने गणेश जी को दिया था दो विवाह का श्राप, जानें पूरी कहानी…
- सुभद्रा योजना : लाभार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गजपति में बदला बैंक का समय
- Murder: सौतेली मां को ‘अम्मी’ कहने से इंकार किया तो पिता ने कैंची गोंद कर दी हत्या