Rajasthan News: भरतपुर. रेल प्रशासन की ओर से समर सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा मंडल होकर ट्रेन संख्या 09061/09062 मुम्बई सेन्ट्रल-बरौनी-मुम्बई सेन्ट्रल एवं ट्रेन संख्या 9421/09422 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी.
जिससे यात्रियों को समर सीजन में अग्रिम आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिल सकेगी. एक ट्रेन सोमवार से शुरू हो गई है, जबकि दूसरी ट्रेन मंगलवार से शुरू होगी. मुम्बई सेन्ट्रल-बरौनी-मुम्बई सेन्ट्रल के मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओ में साप्ताहिक रूप में 09 मई से 07 जुलाई के मध्य 09-09 ट्रिप चलेगी.
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मुम्बई सेन्ट्रल बनारस-मुम्बई सेन्ट्रल के मध्य बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, काशगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पाटलीपुत्रा एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी.
इसके अलावा,
अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओ में साप्ताहिक रूप में सोमवार से शुरू हुई है जो 28 जून तक 08-08 ट्रिप चलेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद के मध्य महेसाना, पालनपुर, आबू रोड़, फलना, मारवाड़, बेवर, अजमेर, काशगंज, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, यमुना ब्रिज आगरा, टूंडला, इटावा, कानपुर सेन्ट्रल, उन्नाव, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल एवं सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार
- यहां तो बड़ा खेल हो गया! डेरी के कर्मचारियों ने 1 करोड़ से अधिक किया गबन, 7 लोगों पर केस दर्ज
- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा
- MP के इस जिले में बिना दशहरा हुआ रावण दहन: रामलीला मेले में शामिल हुए शिवराज सिंह, कहा- आज ही रावण वध और श्री राम का राज तिलक सुखद संयोग
- तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, 5 बच्चों का बाप है आरोपी