Rajasthan News: रेलवे Mahakumbh के लिए प्रयागराज के लिए 19 जनवरी को Special Train चलाएगा. यह ट्रेन उदयपुर से जयपुर होते हुए प्रयागराज जाएगी. उदयपुर से इस ट्रेन का स्लीपर क्लास का किराया 655 रुपए, थर्ड एसी का 1755 रुपए और सेकंड एसी का 2415 रुपए प्रति व्यक्ति होगा. हालांकि, जयपुर से किराया थोड़ा कम होगा, लेकिन चूंकि यह Special Train है, इसका किराया अन्य ट्रेनों की तुलना में लगभग 30% अधिक रखा गया है. उदाहरण के तौर पर, जयपुर से साप्ताहिक ट्रेन Ananya Express में स्लीपर क्लास का किराया 580 रुपए, थर्ड एसी का 1525 रुपए और सेकंड एसी का 2175 रुपए है.

ट्रेन का शेड्यूल
स्पेशल ट्रेन उदयपुर से 19 जनवरी को दोपहर 1 बजे रवाना होकर रात 8 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसके बाद यह 20 जनवरी को सुबह 10:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. ट्रेन 21 घंटे में अपनी यात्रा पूरी करेगी. इसका आखिरी स्टेशन धनबाद होगा. वापसी में यह ट्रेन 24 घंटे में लौटेगी, जिससे यात्री प्रयागराज में Mahakumbh में दो दिन ठहर सकेंगे.
किताना होगा किराया
इस ट्रेन में किराया सामान्य ट्रेनों के मुकाबले 30% ज्यादा है.
ये है किराया
Sleeper Class: ₹655
Third AC: ₹1755
Second AC: ₹2415
Regular Trains का किराया:
उदयपुर से नियमित Ananya Express में स्लीपर क्लास का किराया 580 रुपए, थर्ड एसी का 1525 रुपए और सेकंड एसी का 2175 रुपए है.
महाकुंभ की तैयारी और यात्रियों के लिए सुविधाएं
महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजन में लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं, जिससे ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन की सुविधा यात्रियों के लिए एक बड़ा राहत कदम है.
यात्रियों को मिलेगा फायदा
जिन यात्रियों को नियमित ट्रेनों में सीट नहीं मिल पाती, उनके लिए यह ट्रेन एक अच्छा विकल्प है.
श्रद्धालु महाकुंभ में पवित्र स्नान और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का लाभ उठा सकेंगे.
स्पेशल ट्रेन का संचालन IRCTC के सहयोग से कुंभ मेले की सफलता में योगदान देगा.
IRCTC का विशेष टूर पैकेज
- इसके अलावा, IRCTC भी महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेन चला रहा है. इस पैकेज में प्रति व्यक्ति खर्च ₹20,000 से ₹30,000 के बीच होगा.
- यह ट्रेन 7 से 10 दिनों की यात्रा का शेड्यूल प्रदान करेगी.
- श्रद्धालुओं को प्रयागराज के साथ-साथ कई अन्य प्रमुख मंदिरों के दर्शन भी कराए जाएंगे.
- रेलवे और IRCTC का यह कदम महाकुंभ के आयोजन को सुगम बनाने में अहम भूमिका निभाएगा.
पढ़ें ये खबरें
- 30 January History : नाथूराम गोडसे ने की महात्मा गांधी की हत्या… देश का पहला विमान हाइजैक… जानिए अन्य घटनाएं
- MP Morning News: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज, सीएम डॉ मोहन वानिकी सम्मेलन और IFS मीट का करेंगे शुभारंभ, राजधानी के कई इलाकों में बिजली रहेगी गुल, उज्जैन में विक्रमोत्सव का आयोजन 15 फरवरी से 19 मार्च तक
- जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव पर महाराष्ट्र इलेक्शन कमीशन का बड़ा फैसला, तारीख बदली, जानें कब होंगे चुनाव?
- Bihar Morning News : बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस, उद्योग मंत्री करेंगे समीक्षा बैठक, महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- 30 January 2026 Panchang : माघ माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि आज, जानिए अपना राशिफल …

